हाथरस घटना के विरोध में सफाई कार्य बंद रहा..
दमोह। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर संपूर्ण वाल्मीकि समाज के आवाहन पर 1 अक्टूबर 2020 को दमोह नगर पालिका मैं सफाई कार्य पूर्णतया बंद रहा और उत्तर प्रदेश के हाथरस मैं हुई हमारी बहन बर्बरता और उसके बाद यूपी पुलिस का पीड़ित का रात में ही अंतिम संस्कार कर देना बेहद ही बेशर्मी का काम किया इसके विरोध में नगर पालिका दमोह और अन्य जगह पर पूर्ण तरीके से सफाई कार्य ठप रहेगा और अगर इसके बाद भी सरकार ने आरोपियों को जल्द से जल्द सजा नहीं दिलाई तो हमें और बड़ा आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
पूरी बाल्मीकि समाज ने आज इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बेटी के साथ हुए अत्याचार का विरोध किया और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही हो और उन्हें फांसी हो इसमें आज दमोह की संपूर्ण वाल्मीकि समाज एकत्रित हुई। इसके पश्चात्ं सभी सफाई कर्मचारी नगर पालिका टाउन हॉल में एकत्रित होकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया और शाम 7 बजे अंबेडकर चैक पर एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकालकर बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

0 Comments