Header Ads Widget

‘’फिट हैल्थ वर्कर अभियान’’ की शुरूआत.. स्वास्थ्य अमला स्वस्थ्य रहकर ही लंबे समय तक आमजनों को स्वास्थ्य से जुडी सेवायें दे सकते.. CMHO, व्यस्त दिनचर्या में अपनी सेहत के लिये समय निकालें- डॉ चिले

 ‘’फिट हैल्थ वर्कर अभियान’’ की जिले में शुरूआत..

दमोह। राष्टपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के मौके पर गैर संचारी रोग नियंत्रण के तहत ‘’ फिट हैल्थ वर्कर अभियान‘’ की शुरूआत जिले में की गई। जिला प्रशिक्षण केंद्र में 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलने वाले फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रघुनंदन चिले के मुख्य आतिथ्य में आयोजित एक कार्यक्रम से हुआ, अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने की। दीप प्रज्वलन तथा मुख्य अतिथि के स्वागत उपरांत डॉ संगीता त्रिवेदी ने कैंपेन के उद्देश्य को बताते हुए सभी डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, एएनएम एमपीडब्ल्यू, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ताओं से इस कैंपेन में अपनी एनसीडी जांच कराने हेतु निर्देशित किया।

  शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रघुनंदन चिले ने कहा कोविड-१९ संक्रमण काल में स्वास्थ्य अमला पूर्ण मनोयोग से आमजनों व संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने में जुटा हुआ है, ऐसे में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवा से जुडे समस्त अमले को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरूस्त एवं मानसिक रूप से फिट बनाये रखने के लिये बेहद अहम है कि, अपनी व्यस्त दिनचर्या में अपनी सेहत के लिये समय निकालें। दिनचर्या में नियमित रूप से व्यायाम, योग को शामिल करने, सेहत के प्रति सजग रहने और संतुलित खान-पान पर विशेष रूप्‍ से ध्यान रखने पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ ममता तिमौरी, डॉ. उमेश तंतुवाय, डॉ दिवाकर पटैल, डॉ सचिन मलैया, डॉ नीतेश खरे विशेष रूप से मौजूद रहे।मंच संचालन बीएम दुबे द्वारा किया गया। 

फिट है तो हिट है-डॉ. त्रिवेदी ने कहा चिकित्सक एवं समस्त स्वास्थ्य अमला स्वस्थ्य रहकर ही लंबे समय तक आमजनों को स्वास्थ्य देखभाल से जुडी सेवायें दे सकते हैं, इसके लिये इनका फिट रहना बेहद जरूरी है इसलिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा फिट हैल्थ वर्कर अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी, ने ‘’फिट हैल्थ वर्कर अभियान‘’ क्रियान्‍वयन के संबंध में अवगत कराया कि ‘’फिट हैल्थ वर्कर अभियान‘ ’02 से 23 अक्टूबर  के दौरान चलाया जायेगा, जिसमें समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत चिकित्सक, नर्स, लैब टैक्‍नीशियन, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का एनसीडी के तहत स्क्रीनिंग की जायेगी। 

डॉ. त्रिवेदी ने बताया जिला चिकित्सालय में रूटीन ओपीडी समय में जिला स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य अमले से जुडे समस्त कर्मचारियों के लिये एक्सरे, ईसीजी स्वास्थ्य जांच-परीक्षण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसी तरह की सेवाये खण्ड स्तर पर भी संचालित सामुदायिकध्प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दी जायेंगी। ओरल चेकअप के लिये ईएनटी अथवा डेन्टल चिकित्सक मौजूद रहेंगे, वहीं महिला ओपीडी में ब्रेस्ट एवं सर्वाईकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जायेगी। खण्ड स्तर पर जांच दौरान असंचारी रोग एनसीडी से जुडी परेशानी दिखाई देने पर आवश्यकतानुसार जिला चिकित्सालय में रिफर कर समुचित स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया जायेगा। 

  गांधी जयंती पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम के अंत में कोरोना संक्रमण काल में दिवंगत लोगों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर डॉ तुलसा ठाकुर, डॉ ममता तिमोरी, डॉ उमेश तंतुवाय, डॉ दिवाकर पटेल,डॉ सचिन मलैया, डॉ एपी जैन, डॉ एचएस सूर्यवंशी, डीसीएम ऋषि राज सहित स्वास्थ्य स्टाफ की मौजूदगी रही। इस दौरान डीसीएम, स्टाप नर्स भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएम दुबे ने किया तथा आभार डॉ नीतेश खरे ने माना।

Post a Comment

0 Comments