Header Ads Widget

अध्यापक एवं पेंशन संगठनों ने उपवास रखकर पुरानी पेंशन बहाल करने की शपथ ली.. इधर अजाक्स संघ, सफाई कामगार एवं बाल्मीकि समाज ने मनीषा बाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित की..

 उपवास रखकर पुरानी पेंशन बहाल करने की शपथ ली

दमोह। 2 अक्टूबर 2020 महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संयुक्त अध्यापक एवं पेंशन संगठनों के बैनर तले स्थानीय नेहरू पार्क  में दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक सामुहिक उपवास रखकर एवं संकल्प सभा आयोजित कर पुरानी पेंशन बहाल करने की शपथ ली गई। 

 इस अवसर पर आरिफ अंजुम, प्रेम सिंह लोधी, देवेंद्र ठाकुर, खिलान ठाकुर, डॉ.मोहन सिंह आदर्श, उमाकांत गौतम, अजय जैन, राजेंद्र शुक्ल, अनिल खरे, विवेक दत्त शर्मा, देवी पाठक, शिशिर तिवारी, धीरेन्द्र दुबे, डॉ. अजीत कस्तोर, राकेश उपाध्याय, नीरज नायक, विपिन तिवारी, नीरज पांडे, संजय गांगरा, राजू चैरसिया, रुपेश ताम्रकार, ताहिर खान, रशीद खान, प्रभु दयाल असाटी, चंद्रभान पटेल, श्यामसुंदर प्यासी, प्रशांत खरे, जमील खान, अतुल सिंघई, सुरेश बैद्य, सत्येंद्र परिहार, रामकुमार परोंहा, संदीप जैन, अमित पांडे, संजय गंगरा, जग्गू लाल भारती, भोपाल सिंह, दरियाव सिंह, भगवान सिंह, अमरनाथ अहरवार, सावित्री मांझी सहित बड़ीं संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

मनीषा बाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित की

दमोह। जिला अजाक्स संघ तहसील दमोह, सफाई कामगार एवं बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों द्वारा नगर पालिका टाउन हॉल से घन्टाघर होते हुए अम्बेडकर चैक दमोह में बाबा साहब के समक्ष मनीषा बाल्मीकि को दो मिनिट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रताप रोहित संरक्षक जिला अजाक्स, डॉ.मोहन सिंह आदर्श अध्यक्ष तहासील दमोह, कन्छेदी लाल अहिरवार जिला अध्यक्ष अजाक्स, राजकुमार कछवाहा जिला अध्यक्ष बैंड यूनियन दमोह,  मनोहरलाल पथरोल जिला अध्यक्ष बाल्मीकि समाज, एसडी दास जिला अध्यक्ष रविदासिया समाज दमोह, महेन्द्र बौद्ध जिला अध्यक्ष बौद्ध महासभा दमोह, प्रेमलाल अहिरवार, संतोष अठ्या, संजय अहिरवार अजाक्स सहित सैकड़ों कर्मचारियों, बाल्मीकि समाज की महिलाएं सहित अन्य समाजो के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

0 Comments