Header Ads Widget

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण.. तहसील विधिक सेवा समिति हटा अंतर्गत कालेज एव उपजेल हटा में लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ.. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आनलाईन विधिक जानकारी दी..

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जेल का निरीक्षण किया

दमोह।  जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल दमोह का निरीक्षण कर जेल में उपस्थित पुरूष व महिला बंदियों से उनकी सुविधाओं, समस्याओं व परिवार के बारे में पूछताछ कर बंदियों को प्रदत्त अधिकार, शिक्षा, निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा इत्यादि अधिकारों के संबंध में जानकारी देते हुये कोरोना काल में बंदियों को आवश्यक सावधानी बरतने व सोशल सिस्टेंसिंग का पालन करने के संबंध में बताया गया।

  इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीशध्सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी, जेलर श्री एन.एस राणा एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहे। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा उपस्थित बंदियों को नालसा व सालसा की योजनओं के बारे में बताया गया।

कालेज एव उपजेल में लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ

दमोह। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति हटा द्वारा स्थानीय राघवेन्द्र सिंह हजारी शासकीय महाविद्यालय में लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। जेल में बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी दी।  

कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा हटा द्वारा ऑनलाईन कनेक्ट होकर कालेज में उपस्थित प्राचार्या, छात्रध्छात्राओं, व्याख्याताओं को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी व लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ किया ।

आमजन को आनलाईन विधिक जानकारी दी..


दमोह। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष  के मार्गदर्शन में गांधी जयंती ध्अंतर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस के अवसर पर मध्यस्थता द्वारा मामलों के निराकरण का प्रचार-प्रसार करने हेतु ग्रामीण व शहरी अंचलों में नियुक्त पैरालीगल वालेंटियर्स को गूगल मीट के द्वारा आनलाईन कनेक्ट कर उनके माध्यम से सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दमोह द्वारा ग्राम व शहर में आनलाईन उपस्थित आमजन को शिक्षा व जन जागरूकता के द्वारा अंहिसा के संदेश के साथ-साथ स्वच्छता, नशामुक्ति, महिलाओं के अधिकार व विवादों को मध्यस्थता के माध्यम से निराकृत होने के लाभ बताये गये व आनलाईन उपस्थित सभी जन को महात्या गांधी जी द्वारा बताये गये अहिंसा के मार्ग को अपनाने हेतु बताया गया।

Post a Comment

0 Comments