कैट की घोषणा, ई मार्केट में कोई भी चीनी वस्तु नही बिकेगी
देहली, दमोह। देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेड्र्स कैट ने रास्ट्रीय अभियान अपने लोकल व नजीदीकि दुकानदार को प्रमोट करने ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ पूरे देश मे जारी है। कैट ने घोषणा की है कि भारत ई मार्केट में कोई भी चीनी वस्तु नही बिकेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन प्रदीप सिंघल, इंडिया सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज महेंद्रू, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरविंद खुराना, भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेश सिरोही तथा कंजूमर आवाज के संयोजक बेजान मिश्रा मौजूद रहे। मध्यप्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन जी सहित भारत ई मार्केट पोर्टल के ’लोगो’ की लॉन्चिंग पर पूरे देश से करीब 400 से अधिक व्यापारी एवं व्यापारी प्रतिनिधि ऑनलाइन एप पर मौजूद रहे।
दमोह जिला प्रभारी माणिक चंद सचदेवा ने बताया कि थोड़ी से लालच जो ऑनलाइन कंपनी दे रही है ग्राहक को उससे हमारे बाजार के दुकानदार आर्थिक संकट में आ रहे है उसे इस संकट से निकालने यह अभियान सम्पूर्ण देश मे जारी है। सचिव प्रमोद बजाज ने बताया कि हम सब दुकानदार के साथ साथ किसी न किसी के ग्राहक भी है और अधिक डिस्काउंट के लालच में ई कॉमर्स कंपनी के जाल में फसते जा रहे है, जिससे पारंपरिक खरीददारी व व्यापार प्रभावित हो रहा है। हमे खरीदारी बाजार से करनी होगी क्योंकि यही पैसा हमारे बाजार में एक से दूसरे दूसरे से तीसरे और इस निरंतरता से बाजार में रोटेशन ओर आर्थिक लेनदेन बढ़ता है जिससे सभी का व्यापार चलता है और आर्थिक लाभ। संगठन मंत्री जुगल अग्रवाल ने बताया कि कैट ने अब विदेशी ऑनलाइन कंपनी से मुक्त कराने ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है। जिसका लोगो आज राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कॉमर्स व इंडस्ट्रीज सोमप्रकाश जी द्वारा लांच किया, जिससे थोक, फुटकर व ग्राहक जुड़ सकेंगे, इसकी खासियत यह कि पोर्टल सबसे पहले आपके 5 किलोमीटर के दायरे वाले स्थानीय दुकानदार को ग्राहक पहले देख पायेगा।
माननीय मंत्री ने कैट को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभी तक इस वर्चुअल बाजार पर कुछ कंपनियों का कब्जा था किंतु कैट ने भारत में भारत के व्यापारियों के लिए पोर्टल बना कर यह साबित कर दिया है कि यदि हम भारतीय चाहे तो क्या कुछ नहीं हो सकता है। पोर्टल की सफलता के लिए मंत्री जी ने अपनी शुभकामनाएं दी और कैट तथा उससे जुड़े सभी संगठन को उन्होंने इस को सफल बनाने के लिए आवाहन भी किया। कैट दमोह के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व जिला के सभी पदाधिकारियों ने कैट द्वारा लांच इस पोर्टल को विदेशी ऑनलाइन कंपनी से मुक्त कराने क्रांतिकारी कदम बढ़ाया एवं यह भी बताया कि अधिक से अधिक व्यापारी इस पोर्टल पर जुड़े, जिससे आने वाले समय मे हम सभी भी दमोह का व्यापार बढ़ाये।



0 Comments