Header Ads Widget

शिवभक्तों ने बांदकपुर कॉरिडोर निर्माण कार्य की कछुआ गति पर सवाल उठाए.. जेपीएल नाइट क्रिकेट ट्रॉफी पर महावीर क्लब का कब्जा.. महिला जैन मिलन नगर शाखा द्वारा दंत चिकित्सा शिविर..

बांदकपुर कॉरिडोर निर्माण कार्य पर सवाल उठाए
दमोह। मध्यप्रदेश के प्रमुख प्राचीन हिन्दूतीर्थ स्थल श्री जागेश्वर धाम बांदकपुर में मध्य प्रदेश सरकार 100 करोड़ की राशि से भव्य विशाल कोरिडोर निर्माण कार्य करा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा कार्य के भूमिपूजन को आधा साल निकल गया।जिसमें 5 चरण में निर्माण होना है। लेकिन पहले ही चरण का कार्य कब पूरा होगा पता नहीं। निर्माण कार्य कछुए की गति से हो रहा है।
शिवभक्तों ने बांदकपुर में बैठक कर पर्यटन संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री से निर्माण कार्य के निरीक्षण की मांग की है। मंदिर के प्राचीन मुख्य द्वार से अतिक्रमण भी जस का तस है जिससे अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद हैं। शिवभक्तों का कहना है कि मंदिर के पास बिना खाली जगह किए अतिक्रमण हटाए कोरिडोर निर्माण करना बहुत हैरान करने वाला है। वर्तमान में मंदिर के पीछे की ओर करौंदी नाला तरफ से निर्माण प्रारंभ किया गया है। जिला मुख्य न्यायाधीश, दमोह कलेक्टर, मंदिर ट्रस्ट पिछले दिनों एक बैठक भी कर चुका है।
निर्माण से जुड़ी जानकारी को लेकर मंदिर ट्रस्ट कमेटी से भी पूरी जानकारी जारी करने की मांग शिवभक्तों ने की है। लाखों भक्तों धर्म प्रेमियों की आस्था श्रृद्धा भोले बाबा की नगरी से जुड़ी है। शिवभक्तों ने बांदकपुर धाम आने वाले भक्तों धर्म प्रेमियों से निर्माण स्थल पर निरीक्षण के लिए भी आव्हान किया है। बांदकपुर में बैठक निरीक्षण के दौरान अरविंद पाठक, गोलू चौबे बजरंग दल, ऋषि परिहार, विनय असाटी पत्रकार, छुट्टन यादव, शंकर गौतम ,राम गौतम सहित अनेक भक्तों की उपस्थिति रही। शिवभक्तों द्वारा हर माह बांदकपुर में बैठक करके निर्माण स्थल का निरीक्षण किया जाता है।
सकल हिन्दू समाज ने तीर्थ क्षेत्र नेमिषाराण्य के लिए जा रहे तीर्थ यात्रियों को धर्म ध्वजा पहनाकर किया रवाना 

बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित कमलेश्वरानंद जी महाराज के सानिध्य में हुऐ रवाना 

दमोह। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित कमलेश्वरानंद जी महाराज के सानिध्य में उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पावन तीर्थ क्षेत्र नैमिषाराण्य में आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने के लिए दमोह से सैकड़ों की संख्या में भक रवाना हुए। जिन्हें सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के पदाधिकारियों एवं संरक्षक मंडल ने रवाना किया।
          इस दौरान प्रमुख रूप से पंडित कमलेश्वरानंद जी महाराज,सकल हिंदू समाज के जिले के अध्यक्ष कपिल सोनी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी,जिला उपाध्यक्ष लखन केसरवानी प्रमोद विश्वकर्मा,लखन तंतुवाय ,दिलीप चौरसिया, युवा सकल हिन्दू समाज जिला अध्यक्ष मोंटी रैकवार,पार्षद मिक्की चंदेल,विधान पाराशर भागवत बंसल अमित राय अजय रैकवार, संजय गौतम, सतीश सेन,अरविंद चौधरी, मेघराज सिंह सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे

क्रिकेट ट्रॉफी पर महावीर क्लब ने कब्जा जमाया.. दमोह। शहर के इतिहास में पहली बार शिव नगर एस्ट्रो टर्फ मैदान पर जैन प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 20-20 की तर्ज पर दस-दस ओवर तथा आठ-आठ खिलाड़ीयो वाली टीम के रूप में आयोजित जेपीएल लीग में 16 टीमों ने भाग लिया। रविवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले में महावीर क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वासा वॉरियर की टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। महावीर क्रिकेट क्लब के कप्तान राहुल गांगरा ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी चुनते हुए निर्धारित 10 ओवर में 86 रन बनाएं।

जबाव में बासा वारियर के कप्तान ऋतिक जैन और उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम चेस नहीं कर पाई, और महावीर क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला 20 रनों से जीत लियज्ञं फाइनल मुकाबले के बाद अतिथियों ने विजेता उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में अंकित जैन (अप्पू भैया खजरी), राहुल जैन (यूनियन बैंक), प्रवीण जैन, राहुल गांगरा, नितिन मोदी (पारस मोबाइल) अर्पित जैन (जैन केमिकल), राहुल सिंघई (फर्टिलाइजर शॉप) शुभम जैन (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) एवं दीपक कुमार जैन (शिक्षक) अपना योगदान दिया। साथ ही सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

महिला जैन मिलन नगर शाखा द्वारा दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन.. दमोह। महिला जैन मिलन नगर शाखा दमोह, क्षेत्र क्रमांक के 10 द्वारा दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराना था। शिविर में मुख्य रूप से डॉ. भूमिका जैन एवं डॉ. विवेक चौधरी द्वारा दंत परीक्षण, उपचार, सुझाव एवं दंत-स्वच्छता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। दोनों चिकित्सकों ने बच्चों, महिलाओं पुरुषों एवं वरिष्ठजनों के दाँतों की जाँच कर उचित परामर्श दिया। 
 आयोजन का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष वीरांगना समीक्षा बजाज ने किया। आयोजन के सुचारु संचालन में क्षेत्रीय मंत्री अतिवीरांगना कविता ऋषभ जैन का विशेष सहयोग रहा। साथ ही क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर दिलेश चौधरी ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में अपने सहयोग से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालों में मुख्य क्षेत्रीय संयोजक वीर सुधीर जैन, मुख्य क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना अर्चना इंद्रश्री, राष्ट्रीय संयोजिका वीरांगना वंदना सराफ,राष्ट्रीय संयोजक अति वीर ऋषभ जैन एवं वीर विकल्प जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिविर में सहयोग देने वाली शाखा की सक्रिय सदस्यों मे शाखा मंत्री वीरांगना ऋतु जैन, वीरांगना बबीता नायक,वीरांगना मुक्ता जैन, वीरांगना चांदनी जैन,वीरांगना लवली जैन,वीरांगना नीतू सराफ, वीरांगना स्मिता जैन,वीरांगना रूबी जैन शामिल रहीं। शिविर में बड़ी संख्या में समाजजनों ने उपस्थित होकर दंत परीक्षण का लाभ उठाया। सभी ने इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों को अत्यंत लाभदायक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता की अपेक्षा व्यक्त की। अंत में महिला जैन मिलन नगर शाखा दमोह क्षेत्र क्रमांक 10  ने  चिकित्सकों, सभी पदाधिकारियों, अतिथियों एवं उपस्थित परिवारों का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Post a Comment

0 Comments