Header Ads Widget

देश दुनिया के साथ दमोह में भी मनाया गया पैंगम्बर साहब का जन्मोत्सव का पर्व जश्न ईद मिलादुन्नबी.. नरसिंहगढ़, हटा, हिंडोरिया, पटेरा, पथरिया, बटियागढ़, फुटेरा सहित जिले भर में जश्न ईद मिलादुन्नबी की धूम..

पैंगम्बर साहब जन्मोत्वस का पर्व जश्न ईद मिलादुन्नबी..

दमोह। पैंगम्बर साहब के जन्मोत्सव का पर्व जश्न ईद मिलादुन्नबी देश दुनिया के साथ दमोह जिले में भी पारपारिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस साल कोरोना संक्रमण काल की पाबंदियों के चलते निकाला जाने वाला विशाल जुलूस तो नहीं निकाला गया लेकिन उत्साही युवाओं के द्वारा सांकेतिक तौर पर जुलूस निकालकर पंरपरा का निर्वहन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन से भी उनकी झडप के हालात निर्मित होते नजर आए। इस दौरान आपसी सामंजसएवं समझदारी से आयोजन र्निविध्न संपंन हुआ। इधर जिले के कस्वाई क्षेत्र  हटा, बटियागढ़, नरसिंहगढ़, पटेरा, पथरिया, फुटेरा सहित अन्य क्षेत्रों में भी ईद मिलादुन्नवी का पर्व पारंपरिक उत्साह एवं सदभाव के साथ मनाया गया।

 दमोह में भी पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन जश्न ईद मिलादुन्नबी मनाया गया । बीते 5 दिनों से दमोह के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में दीनी कार्यक्रम हुए जिसका समापन पैगम्बर साहब के जन्मदिन के मौके पर मुर्शिद बाबा मैदान में जलसे का आयोजन हुआ इस मौके पर स्थानीय मस्जिदों के हाफिजों मौलानाओं नें करीर प्रोग्राम पेश किया जलसे में स्थानीय हाफिजों ने नातिया कलाम के साथ तकरीर में पैगम्बर साहब के बताए रास्तों पर चलने की बात कही कार्यक्रम का सफल संचालन हाफिज इरफान नूरी ने किया 

 इसके अलावा स्थानीय शायरों में ताबिश नैयर ने बेहतरीन नात शरीफ पड़कर महफिल में रंग जमा दिया ,आसिफ अंजुम, शहंशाह रजा निकलें पढ़े इसके अलावा हाफिज मुनव्वर रजा ,मौलाना तहसीन रजा साहब ने पैगम्बर साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और बयान किया। इस अवसर पर  एक छोटी सी बच्ची रिदा आयशा ने तकरीर ऐसी की के जलसे में उपस्थित लोग झूम उठे। 

 कार्यक्रम के समापन पर सभी ने सामुहिक कोरोना वायरस से निजात पाने की  दुआ की और कुरैश मंडी की ओर से लंगर बांटा गया इस अवसर पर जश्न ईद मिलादुन्नबी शहर कमेटी के अध्यक्ष कासिम खान ने अपनी कमेटी की ओर से सभी का आभार माना।  इम्तियाज चिश्ती की रिपोर्ट

नरसिंहगढ़ में मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ..

नरसिंहगढ़ जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर वर्ष की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम से जश्न ए ईदमिलादुन्नबी के पावन पर्व पर मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया  दरगाह पर चादर पेश की गई सभी मुस्लिम अकीकतमंदो  के द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर पैगंबर साहब के जन्म दिवस के अवसर पर बड़े ही शांति एवं इखलास मोहब्बत के साथ मनाया गया जिसमें सभी लोगों के द्वारा मिलाद शरीफ का प्रोग्राम जिसके पश्चात हाथों मैं परचम लेकर लहराते हुए पैगंबर साहब के नारे लगाते हुए हजरत कुद्दू शाह बाबा की दरगाह पर पहुंचकर चादर तबर्रुकरुकात पेश किया गया

 इसके पश्चात वापस होकर मस्जिद होते हुए बाबा तैयब अली शाह की दरगाह पर पहुंचकर जुलूस का समापन कर एवं दरगाह पर सलाम पेश किया गया इसके पश्चात तबर्रुक तकसीम कर लंगर वितरण किया गया सभी लोगों को खाने पीने का माकूल इंतजाम कमेटी की तरफ से किया गया था इस अवसर पर प्रशासन के द्वारा डीजे बजाने को लेकर पाबंदी लगाई गई जिसमें चैकी प्रभारी भूमिका विश्वकर्मा के द्वारा डीजे संचालक को फटकार लगाकर डीजे बंद करवा दिया गया वही दोनों धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत हर साल शांति समिति की बैठक आयोजित की जाती थी परंतु इस बार कोई भी बैठक पुलिस प्रशासन के द्वारा नहीं की गई। नरसिंहगढ़ से शकील मुहम्मद की रिपोर्ट

पटेरा में जोश खुलूस के साथ मनाई ईद मिलादुन्नबी

पटेरा। आज पटेरा के ईदगाह मस्जिद प्रांगण में सभी मुस्लिम भाइयों ने ईद मिलादुन्नबी को एक साथ मिलकर मनाया। जिसमें ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर सभी के द्वारा फातिहा पढ़ी गई। और नारे लगाते हुये जश्न मनाया।। शासन की गाइडलाइंस को फालो करते हुये सभी ने दूरियां बनाते हुए कार्यक्रम किया। और इस वर्ष जुलूस नही निकाला गया। ईद गाह मस्जिद के बाद पटेरा मदरसा में छोटा सा कार्यक्रम रखकर ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। पटेरा से बादशाह खान की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments