Header Ads Widget

"लौह पुरूष" सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर मूर्ति स्थापना हेतु.. सागर नाका ओवर ब्रिज पर भूमि पूजन करेंगे केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल.. इधर आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई जाएगी शपथ..

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे मूर्ति स्थापना हेतु भूमि पूजन 

दमोह। आज 31 अकटुबर को दोपहर 12 बजे सागर नाका स्थित सरदार पटेल ब्रिज दमोह के पास में देश की एकता एवं अखण्डता के प्रतीक ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती के सुअवसर पर लौह पुरूष सरदार पटेल स्मृति न्यास द्वारा दमोह सांसद एवं केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह श्री शिवचरण पटेल की अध्यक्षता में किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी, मास्क पहनना अनिवार्य है।
जनभागिदारी से लगेगी सरदार पटेल की प्रतिमा-श्री पटेल

दमोह।  केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा दमोह के सर्व समाज के लोगों ने मिलकर तय किया है और मेरी मान्यता है कि जब भी हम किसी भी महापुरूष की प्रतिमा लगाए वो सरकारी पैसे से नही लगनी चाहिए, जमीन सरकारी हो सकती हैं, मूर्ति लगने के बाद रखरखाव सरकारी हो सकता हैं। उन्होंने कहा स्वंय, जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी जनप्रतिनिधियों तथा सभी सहयोगियों ने तय किया है कि लगभग 100 से ज्यादा लोग मूर्ति मे लगने वाली राशि एकठ्ठा करेंगे, प्रतिमा लायेगें और उसको लगायेगें।  उन्होंने कहा मूर्ति का स्थान आवंटन किया जा चुका हैं, साथ ही उसकी परमिशन सहित अन्य प्रक्रिया पर जिला कलेक्टर लगातार कार्य करेगें, हमारी कोशिश होगी 31 दिसम्बर 2021 तक दिव्य और भव्य सरदार पटेल जी की प्रतिमा देखेंगें।

आज मनाया जायेगा राष्ट्रीय एकता दिवस-- 

दमोह।  राज्य शासन द्वारा आज 31 अक्टूबर 2020 को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटैल की जन्म तिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश जारी किये है। अपर कलेक्टर श्री आनंद कोपरिहा ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जायेगी। एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिये राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों द्वारा आज 31 अक्टूबर 2020 की शाम को मार्च पास्ट का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम वेबकास्ट किये जायेंगे ताकि सभी आमजन इस कार्यक्रम को देख सकें। इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धा यथा डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी इत्यादि को आमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम आयोजित करते समय कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये।

राष्ट्रीय एकता शपथ- मै सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मै राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभाई पटैल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।

Post a Comment

1 Comments

  1. इस देश में रोजी रोटी नहीं मूर्तियों की ही आवस्यकता है 🤔

    ReplyDelete