Header Ads Widget

कांग्रेसजनों ने आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी को बलिदान दिवस पर तथा सरदार पटेल एवं महर्षि बाल्मीकि जी को.. जयंती अवसर पर याद करके विनयां जलि अर्पित की

इंदिरा जी, सरदार पटेल, बाल्मीकि जी को विनयांजलि..

दमोह। आयरन लेडी के नाम से विख्यात देष की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं महर्षि बाल्मीकि जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित करते हुए उनका पुण्य स्मरण किया 

 जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय टंडन ने महापुरूषों को याद करते हुए कहा कि दमोह विधायक ने एक विधान सभा के साथ धोखा नहीं किया बल्कि चारों विधानसभाओं के युवाओं से धोखा किया आज इन महापुरूषों के समक्ष कार्यकर्ता संकल्प लें कि आगामी चुनाव में हम पुनः और भी जोष से लड़ेगे

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोकुल पटेल सतीष जैन, ललित नायक, भगवानदास चैधरी, लालचंद राय, कमला निषाद, रजनी ठाकुर, शालिनी सिंह, नितिन मिश्रा, आषुतोष शर्मा, अमित नामदेव वीरेन्द्र पटेल मंजीत यादव, अभिषेक डिम्हा, रफीक खान, झुन्नी पटेल, वीरेन्द्र चैबे ने भी कहा कि हम संकल्प लें कि 3 नवम्बर चुनाव के बाद पुनः जिला स्तरीय बैठक कर रणनीति बनायें कि रण छोड़कर भागने वाले जिन्हें विरोधी पार्टी के कार्यकर्ता भी हजम नहीं कर पा रहे उनका क्या हश्र होगा।

   दीपक मिश्रा, आषीष पटेल, अरूण मिश्रा, पप्पू कसोटया, अमर सिंह, मिक्की चंदेल, संजय सेठ, राजा रौतेला, शहीदा बानो, हेमंत ठाकुर, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, के.के. वर्मा, के.के. अग्रवाल, गौरव राय, सुनील आनंद, सादिक काजी, सुनील पटेल ने भी बैठक में विचार रखते हुए कहा कि विधायक की कार्यप्रणाली पूर्व से ही संदिग्ध थी। रामनवमीं पर राम की सौगंध न खाकर रावण की सौगंध खाकर भाजपा का झंडा पकड़ लिया । 

नाराज कार्यकर्ता अमित बुधौलिया, शमीम कुरैषी, उबेद गौरी, मार्तण्ड सिंह, बादषाह खान, ताहिर कुरैषी, राजू ठाकुर, सरवर पठान, आमना बी, मानक अहिरवार, राजकुमार लोधी, परषोत्तम गुप्ता ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा का प्रत्येक मतदाता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और पूूछ रहा है कि दूल्हा विकता है खरीदोगे सुना था किन्तु उनके चुनाव में धुन सुनाई देगी कि विधायक विकता है कितने में खरीदोगे। अंत में प्रदेष कांग्रेस कार्यालय के निर्देेषानुसार सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर राष्ट्रहित मे प्रजातंत्र बचाने की सभी ने शपथ ली बैठक का संचालन सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर ने किया। प्रफुल्ल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments