Header Ads Widget

नवंबर के नौवें दिन 10 पॉजिटिव रिपोर्ट.. अधिकांश मरीज शहर के विभिन्न इलाकों से.. त्यौहारों के दौरान कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए..कलेक्टर ने बचाव के उपायों को अपनाने आग्रह किया..

 टोटल केस 2166 ठीक हुए 1995 रिपोर्ट बाकी 613.. 

दमोह। ठंड की दस्तक के साथ कोरोना के मरीजों के मिलने की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। जिस से साबित होता है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है तथा पहले से अधिक सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है। आज 10 केस सामने आए हैं जिनमें से अधिकांश दमोह शहर के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं।  उनमें 02 फीमेल और 08 मेल मरीज शामिल है। नए मरीज शहर के टण्डन बगीचा, विजय नगर, पुलिस कॉलोनी, पुलिस लाईन, एसपी आफिस के पास, सिविल वार्ड 06,  बडापुरा बजरिया, पथरिया रोड वेयरहॉउस, कलहेरा कला, संजय वार्ड हटा आदि के निवासी बताए गए है। 

 नवंबर के नौवें दिन 10 नए मरीज मिलने से जिले में कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 2166 हो गई है। इधर 7 मरीजों के स्वस्थ्य होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1995 हो गई है। जबकि अभी 613 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक जांच हेतु भेजे गए प्रकरण 37038 रहे है। 36 425 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें 2166 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 1995 ठीक हो चुके हैं 64 की मृत्यु हो चुकी है तथा अभी सौ से अधिक केस एक्टिव हुए हैं।

कलेक्टर ने बचाव के उपायों को अपनाने आग्रह किया..त्यौहारों के दौरान कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जिले वासियों से अपनी, परिवार की, समाज की एवं अपने नगर एवं गांव को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु आवश्यक उपाय अपनाने की अपील की है। जब तक कोरोना संक्रमण से बचाव की दवाई नही आ जाती, तब तक ढिलाई नही बरती जाए। घर से निकलते ही मास्क का उपयोग करने, सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा साबुन पानी एवं सेनेटाईजर से बार बार हाथ धोते रहने की अपील की है। कलेक्टर ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं तथा अपने कार्यालयों में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करें तथा जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान संचालित करे। यात्री बसों, बाजार, समारोहों, कार्यालय आदि में मास्क के उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन आमजनों से करने का आग्रह किया हैं।

Post a Comment

0 Comments