आठवे दिन पांच पाजेटिव, चार ने जीती कोरोना से जंग..
दमोह जिले में नवम्बर के आठवे दिन पांच पोजटिव रिपोर्ट आई है जिससे जिले में टोटल कोविड केसों की संख्या 2156 हो गई है। वहीं चार और मरीजों के स्वस्थ्य हो जाने से ठीक होने वालों का आंकड़ा 1988 तक पहुच गया है। अभी 623 रिपोर्ट आना बाकी है। जबकि 104 एक्टिव केस बने हुए है। जिनमें से अधिकांश मरीज होम क्वारेंटाईन रहकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है।
8 नवम्बर को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज तक टेस्ट हेतु भेजे गए प्रकरण 36531 है। रिपोर्ट प्राप्त 35908 इसमें 2156 पॉजिटिव, ठीक हुए व्यक्ति 1988 है। 64 मृत्यु हुई है। आज जो 05 केस सामने आये है उनमें सभी मरीज मेल है। जो 22 से 61 वर्ष के बीच के है। नए मरीज शहर की पुलिस लाइन, सिविल वार्ड 09 खजरी मुहल्ला, पथरिया के वार्ड एक एवं पांच तथा बांसा कला के निवासी बताए गए है।

0 Comments