विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता शिविर सम्पन्न
दमोह। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं समस्त स्टॉफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के सहयोग से एडीआर सेंटर दमोह के सभागार में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर में न्यायालय में आने वाले पक्षकारों, वृद्धजनों एवं समाज के कमजोर वर्गो को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सेवाओं से जोड़ने एवं उनके विधिक अधिकारों के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना तथा 12 दिसम्बर 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा के माध्यम से पक्षकार अपनी सहमति के आधार पर अपने प्रकरण का निराकरण कराये जाने के संबंध में जानकारी दी गई।
इस मौके पर पम्पलेट्स का वितरण कर नेशनल लोक अदालत का भी प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि तहसील न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक आवदेक को अपने प्रकरण में पैरवी हेतु निःशुल्क विधिक सहायता का अधिकार है, इस अधिकार के माध्यम से आप अपने प्रकरण में निःशुल्क अधिवक्ता की नियुक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से करा सकते हैं।
39 किसानों के नाम से फर्जी पंजीयन.. FIR दर्ज..
दमोह। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु इंटरनेट से किसान पंजीयन की सुविधा के कुछ पंजीयन नियम विरूद्ध पाये जाने पर ऐसे प्रकरण में कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना नोहटा में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है । शीतल राय ग्राम पटना मानगढ़ तहसील जबेरा द्वारा प्रस्तुत शिकायत की जाँच में पाया गया कि उनके पुत्र विनय कुमार के नाम से मोबाईल नंबर 8131450905 से एक फर्जी कूटरचित पंजीयन किया गया है, जिसका पंजीयन क्रमांक 20110001675 है तथा पंजीयन में 27 किसानों का 50.11 हेक्टेयर रकबा शामिल है।
इसी प्रकार गोपाल सिंह पिता उमराव ग्राम सलैया तहसील जबेरा के नाम से मोबाईल नंबर 9425639352 से पंजीयन कराया गया, जिसमें 12 किसानों का 20.04 हेक्टेयर रकबा पंजीकृत है। यह पंजीयन एक ही दिन 03 अक्टूबर 2020 को किये गये है तथा जिन व्यक्तियों के नाम से पंजीयन किये गये है उनके नाम किसान पंजीयन में भूमि स्वामी के रूप में शामिल नहीं है । जॉच में मोबाईल नंबर 8131450905 बंद पाया गया तथा मोबाईल नंबर 9425639352 की सेवा निलंबित पाई गई ।
जिले में 15 सितम्बर 2020 से 15 अक्टूबर 2020 तक खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसान पंजीयन का कार्य हुआ है । चालू खरीफ विपणन वर्ष में किसान पंजीयन हेतु समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त एम.पी.किसान एप , कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं ई-उपार्जन पंजीयन एप से भूमि स्वामी कृषकों को पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।

1 Comments
कुछ नही होगा इसके पहले नीरज सिंह ने भी आदेश दिये थे क्या उलटा तबादला सब मिली भगत से काम होता है
ReplyDelete