Header Ads Widget

नवंबर के छठवें दिन सिर्फ एक पोजेटिव रिपोर्ट.. क्रिश्चियन कॉलोनी क्षेत्र में मिला नया पेशेंट.. टोटल केस 2146, ठीक हुए 1968, एक्टिव के 114, अभी 523 रिपोर्ट बाकी.. मृत्यु हुई 64

 टोटल केस 2146, ठीक हुए 1968, रिपोर्ट बाकी 523..

दमोह। नवंबर के छठवें दिन कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के मामले में राहत भरे हालात सामने आए हैं। आज आई जांच सैंपल रिपोर्टों में से सिर्फ एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। जो कि 55 वर्ष क्रिश्चियन कॉलोनी क्षेत्र का निवासी व्यक्ति है। इधर 8 मरीजों ने आज कोरोना की जंग जीतकर कर स्वस्थ्य होने वालों के समूह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है

आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक टेस्ट हेतु भेजे गए प्रकरण 35190 है। रिपोर्ट प्राप्त 34367। इसमें 2146 पॉजिटिव, ठीक हुए व्यक्ति 1968 है। 64 मृत्यु हुई है। अभी एक्टिव केस 114 हैं जबकि 521 रिपोर्ट आना बाकी है।

Post a Comment

0 Comments