मंद-मंद मुस्काहट के साथ आचार्यश्री ने दिया आशीर्वाद
भोपाल। आध्यात्म सरोवर के राजहंस विद्या सागर महाराज ससंघ इन्दौर में विराजमान हैं प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुनः आचार्य गुरुवर के चरण पड़ें इसके लिये राजधानी की जैन समाज प्रयास रत है और गुरुवर के चरणों में बार-बार निवेदन करने हेतु श्रद्धालु समूह बनाकर इन्दौर पहुंच रहे हैं । आज दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु की अगुवाई में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आचार्यश्री को श्रीफल समर्पित कर राजधानी पधारने हेतु निवेदन किया और मंद-मंद मुस्कुराहट के साथ धरती के देवता आचार्यश्री विद्या सागर महाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया ।
श्री हिमांशु ने आचार्यश्री को राजधानी भोपाल की ऐतिहासिक धरोहर तीर्थ क्षेत्र समसगढ़ में तृतीय जिनालय के निर्माण के बारे में कुराना जी एवं ट्रस्ट के अन्तर्गत अन्य जिनालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी दी और शीघ्र ही जवाहर चैक जैन मन्दिर परिसर में छात्रावास और समसगढ़ तीर्थ क्षेत्र में त्यागी व्रती आश्रम और अन्य निर्माण कार्यों के लिये आचार्यश्री से आशीर्वाद लिया आचार्यश्री से ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आगमन के लिये निवेदन किया और आचार्यश्री के सानिध्य में समसगढ़ पंच कल्याणक के लिये आशीर्वाद मांगा।
पंचायत कमेटी ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि समसगढ़ में लाल पत्थरों से राजस्थान के कुशल शिल्पियों द्वारा भव्य जिनालय का निर्माण किया जा रहा है इस जिनालय की प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें लोहे और सीमेंट का प्रयोग नहीं हो रहा है । जिनालय में विराजमान करने के लिये मूलनायक भगवान शांतिनाथ की भव्य मनोहारी पदमासन प्रतिमा जयपुर से समसगढ़ पहुंच चुकी है। इस अवसर पर पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु, महेन्द्र अजमेरा, संजय, वीरेन्द्र अजमेरा, राकेश कठनेरा, पंकज आदि मौजूद थे ।


0 Comments