Header Ads Widget

रक्तदान महादान करके भारत स्काउट गाइड ने मनाया 70 वां स्थापना दिवस.. वृद्वाश्रम जाकर वृद्धों को फल बिस्किट अन्य वस्तुएं वितरित की गई.. स्काउट गाइड संगठन का दूसरा नाम है समाज सेवा

 रक्तदान महादान करके मनाया 70 वां स्थापना दिवस

दमोह। भारत स्काउट एवं गाइड म0प्र0 राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में भारत स्काउट के 70 वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला दमोह में जिला शिक्षा अधिकारी हरिनारायण नेमा जी के निर्देशन में 07 नवम्बर 2020 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

भारत स्काउट एवं गाइड म.प्र. जिला संघ दमोह के जिला संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती कंचन सिंह ने बताया कि स्काउट गाइड के 70 वां स्थापना दिवस कोविड-19 के कारण पूरे भारत में शांति पूर्वक मनाया जा रहा हैं जिसमें रक्तदान शिविर लगाकर स्काउट गाइडर को रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया। इस कोरोना काल में 01 यूनिट ब्लड 03 व्यक्तियों की जान बचा सकता हैं रक्तदान महादान होता है रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती है। रक्तदान के लिए एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं इन्हीं शब्दों को चरितार्थ करते हुये जिला संघ दमोह के स्काउटर गाइडर अभिषेक जैन, पवन अहिरवार, श्रीमती रश्मि ठाकुर द्वारा रक्तदान जैसा पुनित कार्य किया गया।

इसी स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर यूनिट लीडर द्वारा वृद्वाश्रम जाकर वृद्धों को फल बिस्किट अन्य वस्तुएं वितरित की गई। वितरित करने से पूर्व सभी के हाथों को सेनेटाइज किया गया तत्पश्चात मास्क एवं वस्तुएं वितरित की गई। स्थापना दिवस पर स्काउट गाइड संघ को जिला शिक्षा अधिकारी हरिनारायण नेमा सहायक संचालक शिक्षा पी.पी. सिंह, आर.एस.राजपूत, एन.एस.ठाकुर, डीपीसी प्रकाश कुमार रैकवार द्वारा शुभकामनाए दी। 

स्थापना दिवस पर लखनलाल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया जिनके द्वारा इस कार्याकम को उत्साहपूर्वक सम्पन्न कराया गया। इस कार्याकम के अवसर पर लखन लाल अहिरवार, अभिषेक जैन, पवन कुमार अहिरवार, लोकेश कुमार, विजय असाटी, दलपत सिंह, श्रीमती रश्मि ठाकुर एव अन्य जिला अस्पताल दमोह ब्लड बैंक के सदस्यों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments