एसपीएम नगर में नेमा मध्यस्थता केंद्र का शुभारंभ
दमोह। पक्षकारों के विवाद निराकरण में मध्यस्थता की भूमिका महत्वपूर्ण है और मध्यस्थ कराने वाले के विवेक से समस्याएं सुलझ जाती हैं, जिससे पक्षकारों में आपसी भाईचारा और स्नेह बरकरार रहता है। उक्ताशय के विचार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संदीप श्रीवास्तव ने एसपीएम नगर में नेमा मध्यस्थता केंद्र के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए द्य इस मौके पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश पूरन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पक्षकारों में आपसी सुलह से उनका धन एवं समय की बचत होती है जिससे उन्हें संतुष्टि प्राप्त होती है द्य इसके पूर्व प्रशिक्षित मध्यस्थ राजीव कुमार नेमा एडवोकेट ने अतिथियों का पुष्पा हारों से स्वागत किया
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती गुंता डांगे ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लोगों के विवाद आपसी सुलह से मध्यस्थता के माध्यम से निराकरण हो रहे हैं और विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। प्रशिक्षित मध्यस्थ राजीव कुमार नेमा एडवोकेट ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि मध्यस्थता के लिए बढ़ाओ हाथ ,पाओ सुख शांति का हाथ के स्लोगन से आरंभ किया । आभार किशोरी लाल ताम्रकार एडवोकेट ने माना। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सुधाकर मोसिक , राजेंद्र कुमार जैन, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पंकज खरे , जितेंद्र अवस्थी, आजाद चैरसिया , गौरव साकी , अनुज पांडे , शशांक नेमा सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
नवोदय कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आनलाईन प्रक्रिया शुरू
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जवाहर नबोदय विद्यालय की कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु कक्षा 5 वी मे अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से जिले के विद्यालयों में कक्षा 5वी में अध्ययनरत विद्यार्थी जो कक्षा 6वी मे जवाहर नबोदय विद्यालय मे प्रवेश के लिए इच्छुक हैं, उन्हें उक्त चयन परीक्षा में फार्म भरने हेतु प्रेरित करने के सबंध में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखें ताकि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी केन्द्र सरकार की इस कल्याण कारी योजना से लांभान्वित हो सके।
सुरक्षा गार्ड-भर्ती हेतु प्रक्रिया 17 से 23 नवम्बर तक
दमोह। एसएससीआई सिंगरोली द्वारा दमोह जिले की सभी जनपद पंचायतों मे सुरक्षा गार्ड-भर्ती की जायेगी। इस सबंध मे सीईओ जिला पंचायत डाँ गिरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रत्येक जनपद के लिए तिथि तय हैं, यह 17 से 23 नवम्बर तक प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने बताया जबेरा मे 17 नवम्बर, तेदूखेडा में 18 नवम्बर, हटा में 19 नवम्बर, पटेरा में 20 नवम्बर, पथरिया मे 21 नवम्बर, दमोह में 22 नवम्बर, और बटियागढ़ मे 23 नवम्बर को सुरक्षा गार्ड भर्ती कैम्प का आयोजन एसएससीआई सिंगरौली द्वारा किया जायेगा। डाँ मिश्रा ने बताया कि न्यूनतम शैक्षिक योग्यता उम्र 21 से 35 वर्ष, योग्यता 10 वी पास, वजन 56 किलो और ऊचाई 168 सेंटीमीटर न्यूनतम योग्यता मे शामिल हैं। उन्होंने बताया प्रत्येक जनपद में भर्ती प्रक्रिया प्रातरू 11 बजे से शाम 4 बजे तक रखी गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित न्यूनतम योग्यताधारी युवक शामिल हो सकते है, संस्था द्वारा पंजीयन शुल्क 350 रूपये (चयनित होने के पश्चात) एवं चयनित युवकों को प्रशिक्षण का व्यय संस्था द्वारा निर्धारित 9500 रूपये हैं जिसका भुगतान चयनित युवकों को प्रशिक्षण केन्द्र सिंगरौली पर स्वंय करना होगा। सीईओ जिला पंचायत ने सभी सीईओ जनपद पंचायतों और आजीविका मिशन के प्रबंधकों से कहा है कि वे उनकी जनपद क्षेत्र के इच्दित युवक जो उपरोक्ता नुसार निर्धारित योग्यता रखते हों, को सूचित करते हुए सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक के पंजीयन हेतु सम्मलित कराए। साथ ही उक्त पंजीयन कार्य के लिए निर्धारित तिथि में जनपद कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए एवं आवश्यक सहयोग प्रदान कर शासन के कोविड-19 से सुरक्षा हेतु दिशा निर्देशों का पालन करते हुए केम्प का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।

0 Comments