टोटल केस 2152 ठीक हुए 1984, अभी 829 रिपोर्ट शेष..
दमोह। जिले में नवंबर के सातवें दिन फिर कोरोना संक्रमण का असर देखने को मिला है आज आई सैंपल जांच रिपोर्टों में 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। यह मरीज दमोह शहर के तीन गुल्ली, जबलपुर नाका, शांति नगर के अलावा हटा, सुनवाहा और पथरिया के किन्द्रोह के निवासी बताये गये है। इधर दो और मरीजों ने कोरोना की जंग जीत कर घर वापसी की है।
7 नवंबर को जारी मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में अभी तक 36170 टेक्स्ट हेतु भेजे गए प्रकरण है इनमें 35 341 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है इस तरह अभी 829 रिपोर्ट आना बाकी है जबकि प्राप्त रिपोर्टों में से 2152 पॉजिटिव रही हैं जिनमें से 1984 लोग स्वस्थ हो चुके हैं वही 64 की मृत्यु हो चुकी है। अभी 104 एक्टिव केस बने हुए हैं।

0 Comments