जिला सेन समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा
दमोह। जिला सेन समाज दमोह द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश सेन ने बताया कि 14 नबंवर को पटेरा में सैलून की दुकान पर मिक्खू सेन, पुष्पेन्द्र सेन, पर संतोष बंसल द्वारा शराब के नशे में गाली, गलौच तथा दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की गई तथा झूठी रिपोर्ट की धमकी दी गई थीं उक्त संबंध में पटेरा व्यापारी संघ द्वारा भी ज्ञापन के माध्यम से थाना पटेरा को 14 नबंवर को ज्ञापन दिया गया था।
उसके पश्चात् भी शाम को संतोष बंसल द्वारा हमारे व्यापारी पुष्पेन्द्र सेन के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। जो गलत है, संतोष बंसल द्वारा जो झूठी रिपोर्ट की गई है उसकी जांच करवाने की कृपा करें। ताकी हमारे पटेरा व्यापारी पुष्पेन्द्र सेन के साथ न्याय हो सकें। साथ ही मंगलवार को पटेरा में सेन समान की समस्त दुकाने इस गलत कार्यवाही के विरोध में बंद रखी गयी है।
ज्ञापन सौंपते हुए सेन समाज ने मांग की है कि उक्त संबंध में अतिशीघ्र जांच कर व्यापारी पुष्पेन्द्र सेन को न्याय दिलाया जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष मुकेश सेन, निक्की सेन, अनिल सेन, जयदेव सेन, गुलाब सेन, पंकज सेन, मुकेश बिंदास, सत्यम सेन, राज सेन, शेरू सेन, धर्मेन्द्र सेन की उपस्थिति रहीं।
बजरिया वार्ड नं.6 का आरक्षण पुनः कराने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दमोह। बजरिया वार्ड नं.6 का आरक्षण पुनः कराने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम जनसुनवाई में पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए प्रेमलाल अहिरवाल ने बताया कि बजरिया वार्ड नं.6 रानी दमयन्ती वार्ड क्रमांक 36 जो आरक्षण अनुसूचित जाति महिला से पिछड़ा वर्ग किया गया था जो गलत है विगत 25 वर्षो में सीता पटैल, कमल राय, गुल्लन पठान, संगीता ठाकुर, महिमा झारिया पिछड़ा से आरक्षण एवं सामान्य वर्ग से आरक्षण वर्ग से आरक्षण महिला/पुरूष हुई किंतु अनुसूचित जाति 2015 महिला सीट थी रूटेशन के अनुसार 2020 में अनुसूचित जाति पुरूष होनी थी अनुसूचित जाति की संख्या अधिक है फिर भी कर्मचारियों की गलितयों के कारण पिछड़ा वर्ग आरक्षण कर दिया गया जो कि गलत है। ज्ञापन सौंपने हुए वार्डवासियांे ने मांग की है कि आरक्षण को पुनः बरकरार अनुसूचित जाति पुरूष कराने की एवं जो भी कर्मचारी दोषी हो उन पर कार्यवाही करने की कृपा करें।
कांग्रेस की संकल्प रैली आज
दमोह। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में वाहन रैली का आयोजन दोपहर 1 बजे अंबेडकर चैराहा से शहर के मुख्य मार्गो से होकर किया जाएगा। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में जिस तरह लोकतंत्र की हत्या कर सरकार बनाई गई है जो लोग पार्टी छोड़ के गए हैं उनके खिलाफ इस दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाकर प्रदेश में और दमोह विधानसभा में पुनः कांग्रेस का परचम लहराने का संकल्प समस्त कांग्रेस जन लेंगे। जिला कांग्रेस, शहर कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस एवं समस्त मोर्चा संगठन द्वारा कार्यक्रम में समस्त कांग्रेसजनों से उपस्थित होने की अपील की गई है।
0 Comments