समाज के लिए तीन कर्तव्य धर्म, राष्ट्र व मानवता की सेवा जरूरी- प्रांतीय प्रवक्ता श्री बाबूलाल विश्वकर्मा
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के सयुक्त तत्वधान में हर माह की भांति इस माह के दूसरे रविवार कृषि उपज मंडी सागर नाका में गुरूवर एवं माॅं के गगन भेदी जयकारों के साथ मासिक महाआरती सम्पन्न की गई।
चिंतनों की कड़ी में प्रांतीय प्रवक्ता श्री बाबूलाल विश्वकर्मा जी ने कहा कि गुरूवर श्री ने समाज के लिए तीन कर्तव्य धर्म, राष्ट्र व मानवता की सेवा जरूरी है। धर्म की रक्षा तभी हो पायेगी जब हम सभी धर्मो का सम्मान करेंगे। राष्ट्र की रक्षा केे लिए एक जुट होने की आवश्यकता है हमारे भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था हमाने भारत में आज भी ऐसे गरीब लोग है जो एक वक्त का भोजन नहीं जुटा पाते, आज हमारी महिलाएं सुरक्षित नहीं है हमारी बहन बेटियां घरों से निकलने के लिए तरस्ती है, छोटी छोटी बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हो रहे है इसलिए आज नशामुक्त मांसाहार मुक्त होके ही राष्ट्र ही रक्षा की जा सकती है। आज के मानव के लिए अपने मानवीय मूल्यों के साथ चलते हुए समाज में वह कार्य करना है जिससे मानव की सेवा की जा सके तभी धर्म राष्ट्र और मानवना की रक्षा हो सकेगी।
भगवती मानव सुगठन के जिलाध्यक्ष श्री मान सींग के कहा कि गुरूवर श्री समाज के कल्याण के लिए ही इस धरा पर अवतरित हुऐ है गुरूवर ने कहा कि जितना अंगे्रजो ने नहीं समाज को लूटा है जितना आज के कथा कथित राजनेता समान को लूट रहे है जिससे आज समाज का पतन होता जा रहा है। भगवती मानव संगठन से लोग जुड़कर के नशामुक्त, मांसाहार मुक्त होकर के लोग घरो में साधना कर रहे है जिससे वह अपने आप में परिवर्तन ला रहे है और आरती चालिसा क्रमों के माध्यम से समाज में परिवर्तन ला रहे है।
भगवती मानव संगठन की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती ठाकुर जी ने कहा कि गुरूवर श्री ने समाज को नशामुक्त, मांसाहार मुक्त व चरित्रवानो को संकल्प दिलाते हुए नशा मुक्त बनाते हुए समाज का कल्याण कर रहे है। गुरूवर जी समाज में फैले अर्धम अनीत अंधकार को समाज से खत्म कर समाज को नयी दिशा दें रहे हैं। इसी कड़ी में श्री सुंदर सिंह जी, जिला शन्ति सुरक्षा मंत्री श्री मति दुर्ग पटैल जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री खुमान सिंह जी टीम प्रमुख ने अपने अपने विचार रखते हुए आरती का संचालन श्री राकेश तिवारी जी ने किया।
आये हुए सभी माॅं भक्तों का आभार व्यक्त श्री पन्नालाल राय ब्लाॅक अध्यक्ष जी ने किया। अंत में आये हुए सभी माॅं भक्तों ने प्रणाम कर शक्ति जल व प्रसाद प्राप्त किया। उक्त जानकारी ब्लाॅक मीडिया प्रभारी आनंदी रजक द्वारा दी गई।




0 Comments