भारतीय किसान संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपंन
दमोह। भारतीय किसान संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन पथरिया में किया गया। बैठक का मुख्य विषय सदस्यता अभियान एवं किसानों के लिए लाईट समय पर ना मिलना एवं 4 माह का बिजली टेंपरेरी कनेक्शन दे रहे हैं किसानों को ज्यादा राशि देनी पड़ रही है रहा है। सभी को विदित है कि जनवरी-फरवरी 2 माह मात्र सिंचाई के लिए किसानों को लाइट की जरूरत है क्योंकि फसल मार्च माह में आ जाती है फिर भी 4 माह का कनेक्शन दे रहे हैं किसान अपने आप को लूटा हुआ महसूस कर रहा है।
मीडिया प्रभारी राम मिलन पटेल ने बताया कि फसल बीमा से वंचित किसानों की प्रीमियम राशि काटी गई एवं किसानों ने फसल बीमा कराया था फिर भी ऐसे बहुत से किसान वंचित रह गए बीमा कंपनियों की मनमानी एवं शासन द्वारा इन पर कोई दवाब नहीं है जिसके कारण किसानों को फसल बीमा नहीं मिला, सबसे ज्यादा फायदा बीमा कंपनी को हुआ है। जिलाध्यक्ष चंद्रभान पटेल ने कहा कि किसानों को फसल का नुकसान होने से उसको भारी क्षति हुई एवं फसल बीमा भी नहीं मिला किसानों को जल्द से जल्द राशि दी जाएं, शासन प्रशासन इस पर ध्यान दें नहीं तो भारतीय किसान संघ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा।
बैठक में द्वारका पटेल, तीरथ पटेल, हेमंत पटेल, नीलेश पटेल, गजेंद्र पटेल, भूपेंद्र सिंह राजपूत, मुकेश पटेल, हरिगोविंद पटेल, गोवर्धन पटेल, राजेश पटेल सहित जिला से पदाधिकारी, तहसील कार्यकारिणी, ग्राम समिति अध्यक्ष, मंत्री, सदस्य एवं अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही।
0 Comments