कांग्रेस ने लौह नेत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई
दमोह। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्षनी इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों पार्षदों ने एकत्रित होकर उनके चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा कि वह ऐसी लौह नेत्री थीं जिन्होंने विदेषों में भी अपनी शक्ति का लोहा मनवा दिया था । आज बांग्लादेष उन्हीं के बदौलत स्वतंत्र राष्ट्र है।इस अवसर पर ललित नायक, लालचंद राय, यषपाल ठाकुर, आषीष पटेल, वीरेन्द्र ठाकुर, विक्रम ठाकुर, अमित बुधौल्या, धन्नी कक्का, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अजय सरवरिया ने भी उन्हें याद करते हुए कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देकर उन्होने गरीबों के हित में अनेक कार्य किये बीस सूत्रीय योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन किया । इस अवसर पर मार्तण्ड सिंह, गजराज सिंह, सादिक काजी, सरवर पठान, सुनील पटेल आदि ने भी उपस्थित रहकर पुष्पाजंली अर्पित करते हुए उनके किये गये जनहित कार्यो को याद किया ।
0 Comments