Header Ads Widget

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल ने.. गौ हत्या और गौवंश चोरी पर अंकुश लगाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.. इधर अजाक्स संघ ने बैंड बादकों के प़क्ष में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा..

 गौ हत्या और गौवंश चोरी पर अंकुश लगाने ज्ञापन सौंपा 

दमोह। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के बेनर तले गौ हत्या और गौ चोरी करने वाले कसाईयो पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने एक ज्ञापन कलेक्टर का सौंपा गया। जानकारी देते हुए कृष्णा तिवारी ने बताया कि विगत कई महिनों से दमोह कसाई मंडी और आसपास के जंगलों में बड़े स्तर पर गौ हत्या और गौवंश चोरी की जा रही हैं, जिसमें कसाई मंडी के कई आदतन अपराधी प्रवत्ति के कसाई जिस पर कई संगीन अपराध पंजीवृद्ध है, उनके द्वारा लगातार ये अपराध किये जा रही हैं। इनके द्वारा लगातार गौवंश चोरी, अवैध पशु परिवहन और गौ हत्या की जा रही हैं। 
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, पुलिस अधीक्षक महोदय से विनम्र निवेदन करता है कि इन आपराधिक प्रवत्ति वाले कसाईयों पर कार्यवाही करें। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर महोदय से मिलकर गौ तस्करी बाघ हत्या में संलिप्त आरोपियों पर एनएसए व जिला बदल के जो मामले लंबित पड़े हैं उन पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया जिसे कलेक्टर साहब ने स्वीकार करते हुए शीघ्र निराकरण के लिए आश्वस्त किया। 

ज्ञापन सौपाने वालों में राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष कृष्णा तिवारी, अंतराष्ट्रीय हिन्दु परिषद जिलाध्यक्ष सूर्यकांत द्विवेदी, शुभम शर्मा, रोहित राय, दीपक नेमा, सुमित गुप्ता, विष्णु साहू, श्रवण पाठक, कामेश कुडेरिया, अभिषेक राजपूत, रामजी पटेल, धीरेंद्र पटैल, सौरभ दुबे, दयाराम कुर्मी, आलोक चैबे, अनुराग दुबे, अरुण दीक्षित, दीपक सोनी, शशिकांत भारती, देव गुप्ता, विशाल कोसती, धीरेंद्र पटेल, श्रीराम पटेल, राहुल पटेल, प्रभु चैरसिया, विवेक बिडोळ्या, श्रीकांत कुडेरिया, रितिक रजक, आकाश शर्मा, अनुज तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

अजाक्स संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा..

दमोह। अजाक्स संघ द्वारा लंबे समय से बेरोजगार बैंड बादको को कार्य करने की अनुमति प्रदान कराने हेतु एसडीएम दमोह को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से इस बात के लिए निवेदन किया गया कि संपूर्ण बैंड वादक अनुसूचित जाति वर्ग के हैं, जिनके रोजी-रोटी के लिए किसी प्रकार की शासन द्वारा कोई सहायता नहीं दी जा रही है। ऐसी स्थिति में बेरोजगार हुए सभी बैंड वादक रोजी रोटी के लिए मोहताज हैं एवं कुछ दिन पहले नवरात्र जैसे पर्व पर नोहटा क्षेत्र में बैंड बादकों को बैंड बजाने से रोका गया और रोजी-रोटी से वंचित किया गया। इसी प्रकार दमोह जिले के कई क्षेत्रों में ऐसी स्थिति बनी हुई है, आज विभिन्न प्रकार की खुशी के अवसरों पर बैंड बादकों को एक मात्र साधन बैंड बजाकर रोजी रोटी कमाना है, जिस पर स्थानीय कुछ अधिकारियों द्वारा रोजी-रोटी से वंचित किया जा रहा है। तहसील अध्यक्ष अजाक्स संघ डॉ.मोहन सिंह आदर्श ने ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम से अनुमति प्रदान करते की मांग की है। जिससे बेरोजगार हुए बैंड बादकों को रोजी रोटी प्राप्त हो सकंे

Post a Comment

0 Comments