Header Ads Widget

फर्जी अंकसूची व कूट रचित दस्तावेजों से नौकरी हथियाने वाले.. पथरिया क्षेत्र के तीन मिडिल स्कूलों में पदस्थ शिक्षक सस्पेंड.. इधर खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने मिष्ठान दुकानों पर की फूड सैंपलिंग एवं निरीक्षण की कार्यवाही..

 आखिरकार शिक्षकों पर गिरी कार्यवाही की गाज.. 

दमोह। जिले की विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत शिक्षा विभाग के 03 माध्यमिक शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी दमोह के प्रस्ताव अनुसार कूटरचित अंक सूची दस्तावेजों से नियुक्ति पाये जाने का दोषी पाये जाने के आरोप में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

 जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया शासकीय माध्यमिक शाला सेमरा बुजुर्ग के माध्यमिक ‍शिक्षक श्री प्रभुदयाल पटैल, शासकीय प्राथमिक शाला आलमपुर के माध्यमिक शिक्षक संजीव कुमार दुबे तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पथरिया की माध्यमिक शिक्षक प्रीति खटीक पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।

 फोस्कोरिस एप्प की सहायता से ऑनलाइन निरीक्षण 

दमोह। कलेक्टर श्री तरुण राठी एवं डी0ओ0 खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ संगीता त्रिवेदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राकेश अहिरवाल ने दमोह शहर में अलग-अलग स्थानों पर निरीक्षण कार्यवाही करते हुए मावा एवं दूध से निर्मित मिठाइयों के नमूनें जांच हेतु लिये। उन्होंने जिले के उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित मिठाईयां उपयोग हेतु उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दमोह शहर की विभिन्न मिष्ठान दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। 

दमोह शहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने तीन गुल्ली, दमोह स्थित सियाराम राधेश्याम हीरा स्वीट्स से नारियल दूध बर्फी स्वीट एवं किल्लाई नाका, बालाकोट रोड, दमोह स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार से दूध बर्फी स्वीट का नमूना जांच हेतु लिया है। इन मिठाइयों के नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सभी मिठाई दुकानों पर लूज मिठाइयों की वैधता (बेस्ट बिफोर डेट) की जानकारी संबंधित डिस्प्ले बोर्ड ध्स्लिप की जांच की गई। सभी दुकानों पर वैधता संबंधित जानकारी मिठाई ट्रे एवं काउंटर पर अंकित एवं लगी हुई पाई गई। उक्त मिठाई दुकानों का फोस्कोरिस एप्प की सहायता से ऑनलाइन निरीक्षण किया गया। 

उक्त दोनों मिठाई दुकानों पर मैजिक बॉक्स की सहायता से मिठाइयों एवं अन्य खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच की गई। ऑन द स्पॉट फूड टेस्टिंग में सभी मिठाईयां एवं अन्य खाद्य सामग्री मानक स्तर की पाई गई। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने समस्त मिठाई विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित मिठाईयां उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की कार्यवाही कलेक्टर के आदेशानुसार निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. क्या फर्क पढता है लोग तो बडे बडे पदों पर आसीन है फर्जी डिग्री लेकर

    ReplyDelete