भगवान राजराजेवर सहस्त्रबाहु जयंती घर पर मनायेंगे
दमोह। हैहय क्षत्रिय कलचुरी महासभा की जिला बैठक का आयोजन राय चैराहे पर जिलाध्यक्ष श्री राजा राय के निवास पर उनके मार्गदर्शन किया गया। बैठक में सर्व प्रथम सभी स्वजाति बंधुओं ने भगवान राजराजेवर सहस्त्रबाहु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया। बैठक की अध्यक्षता का प्रस्ताव जवाहर राय हटा ने श्री शंकर राय पूर्व महासभा के अध्यक्ष का रखा। बैठक में सभी पदाधिकारी व स्वाजाति बंधु ने 21 नंवबर शनिवार को कार्तिक सप्तमी को जयंती के मनाने पर अपने अपने विचार रखें।
कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर और शासन की सम्पूर्ण गाइडलाइन का पालन करते हुए जयंती मनाने का निर्णय सर्व सहमति से सभी स्वजाति बंधु अपने अपने घरों में भगवान सहस्त्रबाहु का पूजन अर्चन जयंती मनाने का निर्णय लिया। बैठक में महेश राय, बहादुर राय, पूर्व अध्यक्ष संजय राय, संजय राय, चंदू राय, शारदा राय, एलएन राय, पप्पू राय नोहटा, सुनील राय हटा, गोविंद राय नोहटा, गोलू राय कौरता, नीलेश राय कौरासा,
राकेश राय, लालचंद राय, बब्लू राय हटा, धर्मेन्द्र राय बेबाक, सुरेन्द्र राय, कंचू राय, चंद्रशेखर राय वीरू, पवन राय पटेरिया, मुलायम राय पत्रकार, कृष्ण कुमार राय पटेरिया, धर्मेन्द्र राय बब्लू, मनोज राय चिरौला, भगवानदास राय, राकेश राय जबलपुर नाका, सहित बड़ी संख्या में राय समाज के लोगों की उपस्थिति रहीं। बैठक में उपस्थित सभी स्वजातिएं बंधुओं का आभार सुधेश राय ने व्यक्त एवं बैठक का संचालन जिला सचिव राजीव सावजी ने किया।


0 Comments