बिजली समस्या का किसान कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा..
दमोह। जिले के किसानों की सोयाबीन और उड़द की फसल पूर्णता खराब होने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा ना ही मुआवजा को की घोषणा की गई ना ही बीमा दावा की कोई राशि किसानों को दिलाई गई जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और किसी तरह वह आगामी फसल की तैयारी कर रहे हैं परंतु उसमें भी समय पर बिजली न मिलने से किसान परेशानी का सामना करना पड पढ़ रहा है। जिसकों लेकर जिला किसान कांग्रेस के द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौंपा गया।
जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कलेक्टर महोदय को सौंपते हुए यह मांग की है कि अभी किसानों की बोनी और खेतों की तैयारी के लिए सिंचाई की बहुत आवश्यकता है ऐसे में कई क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा लापरवाही किए जाने से किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। कई स्थानों में रात्रि में 2-3 बजे बिजली दी जाती है ठंड के दिन शुरू हो गए हैं ऐसे में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग द्वारा खराब डीपी को बदलने में भी लापरवाही के जाने से सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है अतः बिजली विभाग को निर्देशित किए जाने की मांग की गई है ताकि सिंचाई हेतु किसानों को 18 घंटे बिजली प्रदान की जाए।
खराब डीपीओ को तत्काल बदल वाया जाएं ताकि किसानों की बोनी प्रभावित ना हो। अन्यथा किसान कांग्रेस किसान हित में आंदोलन करेगी। ज्ञापन देते समय उपाध्यक्ष योगेश पटेल, शहर किसान कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू कुशवाहा, महेंद्र पटेल, राजकुमार कछवाहा, नरेश विश्वकर्मा, विनोद नामदेव, राकेश पटेल, विनोद पटेल, मोहन अठ्या सहित किसान साथी उपस्थित रहें।
दमोह। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा मलैया मिल परिसर में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मिलकर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से नगर में गौशाला निर्माण व जिले में हो रही गौ हत्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। जहां उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र अति ही संगठन की मांगे पूरी की जाएंगीं। ज्ञापन सौंपने वालों में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सूर्यकांत द्विवेदी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष कृष्णा तिवारी, सुमित गुप्ता, श्रवण पाठक, विशाल विष्णु साहू, शुभम शर्मा, दीपक नेमा, रितिक जड़िया, विशाल कोष्टी, रोहित ठाकुर, विशाल रजक, शंकर अठ्या, शशीकांत भारती, विवेक बिदौल्या, अनुराग दुबे, रितिक रजक, गजेन्द्र दुबे, राकेश अठया, आलोक चैबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।



0 Comments