Header Ads Widget

भगवान महावीर स्वामी निर्वाण महोत्सव के पावन पर्व पर.. जबलपुर नाका जैन मंदिर में हुये विविध धार्मिक आयोजन.. श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के प्रमुख पात्रों के साथ किया सहयोगीयों का सम्मान..

 जबलपुर नाका जैन मंदिर में सम्मान समारोह सम्पन्न

दमोह। श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन जबलपुर नाका मंदिर में भगवान महावीर स्वामी निर्वाण महोत्सव के पावन पर्व पर महाआरती, एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता के साथ 04 से 12 फरवरी 2020 तक मुनि श्री 108 प्रबुद्ध सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में आयोजित श्री सिद्धचक्र महा मंडल विधान में अपनी सहभागिता निभाने वाले प्रमुख पात्र एवं इन्द्र-इन्द्राणी अष्टकुमारीयों के साथ सहयोगीयों एवं सभी पात्रों का सम्मान किया गया। 

  सर्वप्रथम आयोजन के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान ने जबलपुर नाका जैन मंदिर के दर्शन किये, तत्पश्चात कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुये अपने उद्बोधन में कहा कि सम्पूर्ण जिले के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिये पुलिस हमेशा आपके साथ रहेगी तथा  आयोजन कीसराहना करते हुये मंदिर जी में यदि कोई समस्या आती है तो पुलिस प्रशासन उसका निराकरण करने में सहभागी रहेगा। श्री चैहान ने मंदिर में हुये निर्माण कार्यो की भी प्रशंसा करते हुये ट्रस्ट एवं जबलपुर नाका जैन समाज के लिये साधूवाद दिया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद इटोरिया ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरीश नायक तथा चक्रेश सराफ ने भी लोगो को संबोधित किया। इससे पूर्व ट्रस्ट के महामंत्री सुधीर विद्यार्थी ने मंदिरजी में होने वाले कार्यो के संबंध में सभी को अवगत कराया तथा उन्होने आने वाले आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुये सभी से सहयोग हेतु अपील की। इस अवसर पर जबलपुर नाका जैन मंदिर  ट्रस्ट अध्यक्ष डाॅ जेके जैन ने भी अपने विचार रखते हुये सभी समाज के सहयोग के प्रति आभार माना।

 अंत में सौधर्म इन्द्र श्री विनय मलैया द्वारा सभी के लिये आयोजित किये गये सामूहिक भोज हुआ । कार्यक्रम में संजय जैन, गरीबदास, सौरभ विद्यार्थी, मनोज जैन पत्रकार, जय कुमार जैन महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन के साथ ट्रस्टीयों के विशेष सहयोग की सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन पं. अशीष जैन ने किया तथा आभार महामंत्री सुधीर विद्यार्थी ने किया। 

उक्त अवसर पर मंदिर प्रागंण में आयोजित किये गये एकल एवं समूह नृत्य की मनोरम प्रस्तुति ने समां बांध दिया। इस प्रतियोगिता की महत्वपूर्ण निर्णायिकी भूमिका कु. आकांक्षा तोमर एवं श्याम विश्वकर्मा ने निभाते हुये एकल नृत्य में प्रथम कु दिव्यांशी जैन, द्वितीय कु. आस्था बड़कुल, तृतीय कु. अंकिता जैन को तथा समूह नृत्य में प्रथम श्री नन्हे मंदिर दमोह तथा  द्वितीय आदिश्वरगिरी नोहटा को घोषित करते हुये सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरूष्कार  की घोषणा श्री अरविंद इटोरिया ने की।

Post a Comment

0 Comments