Header Ads Widget

दिसंबर के 28 वे दिन सिर्फ चार पोजेटिव रिपोर्ट.. जबलपुर नाका लोको बजरिया क्षेत्र में मिले नए केस.. बेलबाड़ा स्वास्थ शिविर में 108 मरीजों की जांच.. भूरी एवं बिलाई मे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का शुभांरभ..

  दिसंबर के 28 वे दिन सिर्फ चार पोजेटिव रिपोर्ट.

दमोह। जिले में कोरोना के नए केसों के मिलने का सिलसिला जारी है। दिसंबर के 28 वे दिन चार नए मरीज मिले हैं जो कि सभी शहर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं। नए मरीज जबलपुर नाका, लोको लोको, बजरिया आदि क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। जबकि सात पुराने मरीजों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।

आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक जांच के लिए भेजेगा प्रकरण 54498 है। इनमें से 54331 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी। जिनमें 2643 मरीज पॉजिटिव पाए गए इनमें से 2384 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 75 की मृत्यु हो चुकी है। वही अभी 167 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

बेलबाड़ा स्वास्थ शिविर में 108 मरीजों की जांच..

दमोह। कलेक्टर श्री तरुण राठी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत दमोह जिले के ग्राम बेलबाड़ा मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ,समग्र आई डी,और आयुस्मान कार्ड बनाए गए । इस मौके पर एलोपेथी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक और स्टाफ उपस्थित रहा और दोनो प्रकार की दवाइयां वितरण करने की सुविधा रही। इस दौरान रक्त परीक्षण भी किया गया।

सीबीएमओ अहिरवार ने बताया शिविर में 108 मरीजों ने इलाज किया गया, जिसमे 34 वच्चे , 3 गर्भवती मातायें,15  रक्तचाप के मरीजो का चेकअप एवं दवाई दी गई।   डा प्रज्ञा अस्वस्थी ,डा सोनी ,योगेश जाट बीपीएम, शमा परवीन सीएचओ,लक्ष्मी पनिका एलएचवी, सहोदरा गौड़ एएनएम, विनीता गौंड, रुकमणी पाटकार एएनएम, अंशु यादव आशा, ललता यादव आशा, कीर्ति यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उषा ठाकुर ग्रामीण विकास समिति सभी स्टाफ का सराहनीय कार्य रहा।

भूरी एवं बिलाई मे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का शुभांरभ

दमोह। कलेक्टर तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत आयुष अधिकारी डॉं आईके कुर्मी के मार्गदर्शन में ग्राम भूरी एवं बिलाई में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान धन्वतंरी का पूजन किया गया, तत्पश्चात स्थानीय योग शिक्षकों ने उपस्थित लोगो को योगाभ्यास कराया। संस्था प्रमुख द्वारा उपस्थित लोगो को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के महत्व को बताया तथा ग्राम एवं क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगो को इससे लाभ लेने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments