कांग्रेस ने मनाया 136 वां स्थापना दिवस
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन ने 136वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस जन को संबोधित करने हुए कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश को आजादी दिलाई स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में बढ़-चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी दी। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में सुर्द से लेकर जहाज तक बनाये कांग्रेस के नेताओं ने देशहित में बलिदान दिये भारतीय जनता पार्टी बताये कि उनका देश के प्रति क्या योगदान रहा है, केवल धर्म और जाति में बांटने का काम कर रही है भाजपा।
स्थापना दिवस पर ललित नायक, हरमिन्दर राजपाली, नितिन मिश्रा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगीत गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। लालचंद राय, संतोष सोनी, रोहन पाठक, कमला निषाद, सदन अग्रवाल, पप्पू सबिर, रजनी ठाकुर, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सर्हदा बानो, अजय सरवरिया, ताहिर अली, अब्दुल चिश्ती, राजू ठाकुर, उवेद गौरी, धनसिंह राजपूत, अमर सिंह ने भी महात्मा गांधी को पुष्पांजली अर्पित करते हुए कहा कि स्थापना दिवस पर समस्त कांग्रेस जन यह शपथ ले कि हम आगामी नगरीय निकाय चुनावों में बढ़ती मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी किसानों के साथ छलावा करने वाली प्रदेश एवं केन्द्र में बैठी सरकारों की नीति नयति को लेकर आमजनता की बतायें कि किस तरह भाजपा के नेता मंहगाई को लेकर पहले अर्धनग्न प्रदर्शन करते थे
वहीं बढ़ी हुई कीमतों पर आज सब भाजपाई मौन है भाजपा के सारे नेता दलगत राजनीति कर सोशल मीडिया पर स्वयं को पाक साफ बताने में जुटे हुए है। वीरेन्द्र सोनी, जीशान पठान, रविशंकर चैधरी, सादिक काजी, शेख इंतजार पर्यवेक्षक, पप्पू कसोटया, शेरू कछवाहा, मानक अहिरवार, शैलेन्द्र जड़िया, शरद मेहता, बब्लू राज ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के उपरांत जिला कांग्रेस के सचिव सुनील सुर्यवंशी के असमय निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा दमयंती नगर मंडल ने CMO को ज्ञापन सौपा
दमोह। सोमबार को भारतीय जनता पार्टी दयमंती नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी दमोह से भीषण ठंड से बचने के लिए अलग अलग स्थानों पर अलाव एवं अटल आश्रय योजना न्यू दमोह समन्ना के मकानों में पानी, बिजली और साफ सफाई प्रधानमंत्री आवास की किस्तों शहर में सड़कों में गड्डों को भरने और धुलमुक्त करने दमोह शहर में अलग अलग चैराहों पर बिक रहे माँस मटन की दुकानों को बंद करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
दमयंती नगर मंडल के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि ठंड का मौसम आए हुए लगभग एक महीना हो गया है लेकिन नगरपालिका ने अभी तक चैराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की है एवं इसके अलावा भी अन्य कई समस्याएं शहर में व्याप्त है जिनके निराकरण के लिए CMO से मुलाकात की है । नगर महामंत्री नीलेश सिंघई ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एएचपी आवासों का निर्माण कराया गया था जिनका की आवंटन हो गया है और लगभग 1000 परिवार इन आवासों में निवास कर रहे हैं लेकिन यहां पर बिजली-पानी की समस्या बनी हुई है पूरा पैसा देने के बाद भी इन्हें सुविधाओं से वंचित किया गया है तत्काल ही नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान दें और इन्हें हो रही परेशानी को हल करें।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष किस्सू खरे, भरत यादव, पंकज जड़िया, राघवेंद्र परिहार, कृष्णा राज पार्षद, नित्या प्यासी, रीतेश सोनी, आशीष शर्मा, हरि रजक, लालू जैन, रिंकू गोस्वामी, मयंक वाधवा, संदीप रैकवार, अरविंद रजक, गोलू साहू, श्याम दुबे, धर्मेंद्र रोहित सहित बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
महेंद्र जैन शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष बने
दमोह। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय त्रैवार्षिक निर्वाचन रविवार को भोपाल में संपन्न हुआ। इस प्रांतीय अधिवेशन निर्वाचन कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष के पद पर लक्ष्मीराम इंग्ले, महामंत्री के पद पर क्षत्रवीर सिंह राठौर तथा कोषाध्यक्ष के पद पर गौतममणी अग्निहोत्री के साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष के पद पर महेंद्र कुमार जैन दमोह निर्वाचित हुए। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ दमोह की संपूर्ण कार्यकारिणी के साथ साथ श्री महेंद्र कुमार जैन को प्रांतीय उपाध्यक्ष बनने पर कमल सिंघई, संगठन मंत्री पारस कुमार जैन, जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार जैन, सचिव प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष एलपी चैरसिया एवं संघ के तहसील पदाधिकारियों में भागचंद्र जैन, शरद तिवारी, एमके खरे, पीके जैन, एनएस ठाकुर, देवी प्रसाद शर्मा, कुंजीलाल पाली, सुरेशचंद्र जैन, अमरचंद्र जैन, विनयमोहन मिश्रा, श्रीमती चंपा जैन, श्रीमती लीला राजपूत, लालजी पटेल, जीपी पटेल, कमलेश सेन, अवध जैन, मनोज नामदेव, रमेश प्रजापति, आरपी साहू, अतुल सिंह आदि ने बधाइयां प्रेषित की हैं।
आटो यूनियन संघ को दायित्व मुक्त किया
दमोह। आटो यूनियन संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ दमोह के आटो यूनियन संघ के जिला अध्यक्ष सुबोध राही एवं आटो यूनियन की समस्त कार्यकारिणी को भारतीय मजदूर संघ से दायित्व मुक्त कर दिया गया है। आटो यूनियन संघ के अध्यक्ष द्वारा अब तक कोई भी बैठक एवं संगठन के दिशानिर्देशों का पालन न करने पर उन्हें उनके दायित्व से जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ के आदेश पर दायित्व मुक्त कर दिया गया है।
छात्र क्रांति दल ने सौंपा डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन
दमोह। जिला सहकारी बैंक चैराहा ‘‘आजाद चैक’’ के आसपास किये गये अवैध अतिक्रमण एवं होर्डिंग्स हटाने की मांग को लेकर छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह द्वारा 28 दिसम्बर 2020 को एक ज्ञापन दमोह डिप्टी कलेक्टर अभिषेक ठाकुर को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह पटैल ने बताया कि जिला सहकारी बैंक चैराहा के समीप लोक सेवा केन्द्र के आसपास अवैध अतिक्रमण स्थापित हैं साथ ही अवैध रूप से होर्डिंग्स कई वर्षों से लगाये जा रहे हैं जिससे सौन्दर्यीकरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त उक्त स्थल पर अवैध अतिक्रमण की आड़ में रात्रिकालीन समय में असामाजिक तत्वों द्वारा नशाखोरी की जाती है जिससे आसपास का माहौल दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। हमारे संगठन द्वारा विगत कई दिनों से यह मांग भी उठाई जा रही है कि यदि इस अवैध अतिक्रमण को हटाकर उसी स्थान पर शहीद चंद्रषेखर आजाद का स्मारक बनाया जायेगा तो निष्चित ही चैराहे का सौन्दर्यीकरण होगा साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रहेगी।
जिला महामंत्री त्रिलोक पटैल ने कहा कि कि हमारी इन मांगों को जिला प्रषासन हल्के में लेने का प्रयास बिल्कुल न करे, क्योंकि जब प्रदेष सरकार का स्पष्ट आदेष है कि अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को प्रषासन को हटाना है। ऐसी स्थिति में यथाशीघ्र इस अतिक्रमण को हटाया जाये ताकि चैराहे का सौन्दर्यीकरण करके शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा स्थापित कराई जा सके। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से कृष्णा सिंह पटैल, शुभम पटैल, लोकेष रोहितास, त्रिलोक पटैल, उदित कुर्मी, रामप्रसाद पटैल, प्रषांत विष्वकर्मा, सौरभ सोनी, चंद्रपाल परिहार सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।






 
   
 
 
0 Comments