Header Ads Widget

बड़े दिन के साथ घटे कोविड-19 के केस.. दिसंबर के 25 वें दिन सिर्फ पांच पोजेटिव रिपोर्ट.. चार पुराने मरीज ठीक भी हुए.. इधर एक और मौत की पुष्टि से कोरोना से अभी तक 75 मौत.. 133 रिपोर्ट आना शेष..

 दिसंबर के 25 वें दिन आई सिर्फ पांच पोजेटिव रिपोर्ट.. 

दमोह। जिले में बड़े दिन के साथ कोविड-19 के केस कम होते नजर आए है। दिसंबर के 25 वें दिन सिर्फ पांच लोगो की सेंपल जांच रिपोर्ट पोजेटिव आई है। जबकि चार पुराने मरीज ठीक भी हुए हैं। इधर एक और मौत की पुष्टि से कोरोना से अभी तक 75 लोगों की जान चले जाने की अधिकृत पुष्टि हो चुकी है।


दिसंबर के 25 वे दिन जो पांच नए केस मिले हैं उनमें दो पुराने हॉटस्पॉट टण्डन बगीचा क्षेत्र से हैं। वही सिविल एक, सुभाष कॉलोनी, सिविल10 से भी एक एक नया केस मिला है। आज की मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक जांच जांच को भेजे गए 53 686 हैं इनमें से 535 53 की रिपोर्ट आ चुकी है। अर्थात अभी 133 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। प्राप्त रिपोर्ट में 2623 पॉजिटिव रही है जिनमें से 2366 ठीक हो चुके हैं 75 की जान जाा चुकी 

Post a Comment

0 Comments