Header Ads Widget

दिसंबर के 23 वे दिन 13 पोजेटिव रिपोर्ट से कोरोना केस 26 सौ के पार.. विभिन्न कालोनी इलाकों में कोरोना का प्रहार.. बोतराई पथरिया मैं एक ही परिवार से तीन नए केस मिले.. 245 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी..

 दिसंबर के 23 वे दिन 13 पोजेटिव, कोरोना केस 26 सौ पार

दमोह। जिले में कोरोना वायरस के छिटपुट असर के बीच नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है नए मरीज जहां शहर के विभिन्न कॉलोनी क्षेत्रों में मिल रहे हैं वहीं ग्रामीण इलाके भी इससे अछूते नहीं हैं। कल जबेरा के चिलोद में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित पाए गए थे वही आज इसी क्षेत्र से दो और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इधर पथरिया के बोतराई गांव से भी तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह भी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

 इधर शहरी क्षेत्र की बात करें तो कॉलोनी इलाके में नए मरीजों के मिलने का दौर जारी है। आज सिद्धिविनायक कॉलोनी से दो, मुकेश कॉलोनी से, एक सुरेखा कॉलोनी से, एक राजीव कालोनी से एक नया मरीज पॉजिटिव मिला है। इसी तरह सिंधी कैंप एवं पटेरा से भी एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि दमोह के मरीज के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है। 


आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक जांच हेतु भेजे गए केस 53167 है। 52922 की रिपोर्ट आ चुकी है जिनमें 2608 पॉजिटिव रहे हैं इनमें से 2359 ठीक हो चुके हैं जबकि 74 की मृत्यु हो चुकी है वही 245 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

Post a Comment

0 Comments