पटेरा मैं अध्यापक महासंघ ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
दमोह। अध्यापक महासंघ पटेरा द्वारा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं में 40% से कम परीक्षा परिणाम आने बाली शालाओ एवं केचमेंट माध्यमिक शालाओ के शिक्षकों की शासन द्वारा ली जाने बाली परीक्षाओ को निरस्त करने एवं परीक्षा के नाम पर शिक्षकों को बर्खास्त करने की नीति का विरोध करने व शाला ओ में विषयबार शिक्षकों की नियुक्ति करने के सम्बंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय के नाम तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने बालो में मुख्य रूप से शैलेंद्र सिंह राजपूत brc पटेरा, मुलाम सिंह राजपूत ,ममता सोनी,ममता तंतुवाय प्रमोद परोहा, रतन सिंह,जे एस अहिरबाल, शिशिर पड़या, नीरज खरे, लेख राम ताम्रकार,माधव पटेल ,राजेन्द्र सिंह, मनोज शुक्ला ,चंदन पालीवाल, मुकेश पटेल ,चंदन कोरी ,शरद ताम्रकार,अम्बेश तिवारी ,कैलाश पटेल अमित जैन,राममनोहर पटेल,हाकम सिंह सुखनन्दन पटेल ,भरत पटेल दिनेश कोरी ,दामोदर कोरी,प्रयेश अग्रवाल,लखन अहिरबाल,नरेंद्र सिंह राजपूत,शफीक खान, जशवंत साहू ,सुरेश पटेल, श्याम लाल पटेल, टीकाराम तंतुवाय, हरिप्रसाद विश्कर्मा,घनसू रजक आदि सैकड़ों अध्ययपक साथी सम्मिलित हुए। बादशाह खान की रिपोर्ट
0 Comments