बजरंग दल जिला बैठक, एसपी को ज्ञापन सौंपा
दमोह। बजरंग दल की जिला बैठक श्री शिव पार्वती मंदिर में संपन्न हुई जिसमें बजरंग दल प्रांत संयोजक राव उदय प्रताप सिंह का मार्गदर्शन मिला बैठक का मुख्य उद्देश्य अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह एवं समय दानी कार्यकर्ताओं को तैयार करना है सुनिश्चित किया गया।
बैठक के उपरांत बजरंग दल द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि दमोह शहर एवं जिले में निरंतर गौ तस्करी, गौ हत्या, लव जिहाद, जमीनी अतिक्रमण मुस्लिम समुदाय द्वारा लगातार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिस पर दमोह जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। अतिक्रमण के नाम पर सैकड़ो हिंदू मंदिर तोड़ दिए गए है वहीं मुस्लिम समुदाय द्वारा अवैध रूप से जगह-जगह मजारों का निर्माण किया जा रहा है एवं लव जिहाद में नाबालिक हिंदू बहनों को बहला-फुसलाकर अपनी ओर आकर्षित करते है। कसाईओं द्वारा दमोह कसाई मंडी में बड़े पैमाने पर गोवंश हत्या की जा रही है एवं शहर में गोवंश चोरी किए जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया और कसाई के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई एवं गौ तस्करी, गौ हत्या शीघ्र से शीघ्र रोकने एवं कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।
परसोत्तम कुशवाहा, बब्लू राय, पंकज सिंघई, विक्की रैकवार, भूरा यादव, गौरव सोनी, नितेश रजक, राहुल यादव, अभय रजक, सुधांशु खरे, कुलदीप शर्मा, ओम रैकवार, कैलाश विश्वकर्मा, नरेंद्र परिहार, राहुल सेन, दीपक ठाकुर, जगत यादव, दीपक रजक, सुरजीत पटेल, प्रदुम सिंह ठाकुर, संदीप विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह ठाकुर, महेंद्र पटेल, राजा नामदेव, प्रलाप सोनी, समर्थ चैबे, आकाश रजक, प्रमोद ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों की उपस्थिति रहीं।





0 Comments