दिसंबर के 24 वे दिन दस पोजेटिव रिपोर्ट..तीन ठीक हुए
दमोह। जिले में कोरोना का संक्रमण अलग-अलग क्षेत्रों में असर दिखा रहा है। पहले की तरह एकमुश्त मरीज तो नहीं आ रहे हैं लेकिन फुटकर फुटकर केसों का मिलना जारी है। खासकर पुराने मरीजों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
दिसंबर के 24 वे दिन 10 नए मरीज मिलने से टोटल केस 2618 हो गए हैं वहीं 3 मरीजों के ठीक हो जाने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2362 हो गई है। आज जो 10 मरीज मिले हैं उनमें जबेरा की रोड गांव से दो तथा पटेरा के वार्ड एक से 2 मरीज शामिल है। पथरिया के काकर और कादीपुर से एक एक मरीज मिला है। जबकि दमोह शहर की सुरेखा कॉलोनी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी विवेकानंद नगर और सिविल वार्ड 7 से एक नया मरीज मिला है।

0 Comments