आजादी का अमृत महोत्सव तहत विविध आयोजन आज
भोपाल दमोह। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाये जाने के संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किये गये है। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भारत की आजादी के 75 वर्ष को समारोह पूर्वक मनाने के लिये “आजादी का अमृत महोत्सव” अभियान की देशव्यापी शुरूआत 75 सप्ताह पूर्व आज 12 मार्च 2021 को देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से की जा रही है, उसी के अनुसरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा शौर्य स्मारक भोपाल से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है।
प्रदेश के जिला मुख्यालयों सहित उन स्थानों पर जहां स्वतंत्रता आंदोलन संघर्ष की अमर गाथाएं विद्यमान है, वहां पर 12 मार्च को कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, इन कार्यक्रमों को जिला प्रशासन द्वारा गरिमामय तरीके से जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम के तत्काल पश्चात ऐसे सभी आयोजनों की जानकारी वीडियो, फोटोग्राफ्स एवं संक्षिप्त विवरण आयुक्त जनसंपर्क को भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम
दमोह। भारत की आजादी के 75 वर्ष को समारोह पूर्वक मनाने के लिये “आजादी का अमृत महोत्सव” अभियान दमोह संसदीय क्षेत्रांगर्त आज 12 मार्च 2021 को विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जाने हेतु स्थान प्रस्तावित किये गये है, जहां स्वतंत्रता आंदोलन संघर्ष की अमर गाथाएं विद्यमान है। इसी तारतम्य में 12 मार्च को अपरान्ह 3.30 बजे मप्र वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉपोरेशन अध्यक्ष श्री राहुल सिंह, भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, जनपद पंचायत दमोह अध्यक्ष डॉ आलोक अहिरवार तथा देवेन्द्र सिंह राजपूत की विशेष उपस्थिति में ग्राम बालाकोट में राव स्वरूपसिंह की समाधि से प्रारंभ पर एकत्रीकरण एवं मोटर साईकिल रैली प्रारंभ होगी, अपरान्ह 5 बजे विधायक जबेरा श्री धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्या संगीता अर्जुन मरकाम, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन एवं जुगल शर्मा की उपस्थिति में दलपतशाह की समाधि ग्राम सिंग्रामपुर में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
इसी प्रकार अपरान्ह 5 बजे पंडित विद्यासागर पाण्डे, सांसद प्रतिनिधि श्री आलोक गोस्वामी, श्री मनीष तिवारी तथा श्री संतोष रोहित की विशेष उपस्थिति में स्थानीय गांधी चैक दमोह में आगमन एवं दीपोत्सव कार्यक्म, अपरान्ह 5 बजे विधायक हटा पीएल तंतुवाय, पूर्व विधायक हटा उमादेवी खटीक, जनपद पंचायत अध्यक्ष पटेरा बद्री पटैल एवं गनेश सिंह ठाकुर की विशेष उपस्थिति में हिण्डोरिया के झंडा चैक पर दोपोत्सव कार्यक्रम तथा अपरान्ह 5 बजे विधायक पथरिया श्रीमती रामबाई सिंह परिहार ,पूर्व विधायक श्री लखन पटैल, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दमोह राजेन्द्र गुरू एवं ललित पटैल की विशेष उपस्थिति में जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम जेरठ में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह 13 मार्च को आयेंगे
दमोह। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह 13 मार्च को दमोह आयेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 13 मार्च को प्रात 11.30 बजे सर्किट हाऊस, दोपहर 12 बजे उद्यानिकी विभाग का एक जिला एक उत्पाद योजना कार्यक्रम, अपरान्ह 2 बजे कुशवाह समाज का सम्मेलन एवं राज्यमंत्री श्री कुशवाह का स्थानीय मानस भवन में सम्मान होगा। अपरान्ह 3 बजे से नगर में विभिन्न स्थानों में बैठने जायेंगे तथा शाम 5 बजे दमोह से टीकमगढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे।
0 Comments