Header Ads Widget

महाशिवरात्रि पर बांदकपुर में भजन संध्या का हुआ भव्य आयोजन.. प्रसिध्द भजन गायक श्री आदित्य सारस्वत ने दी एक से एक प्रस्तुतियां.. इधर शिवभक्तों ने श्रृद्धालुओ को प्रसाद वितरण करके रात्रि में किया बारातियों का भव्य स्वागत..

प्रसिध्द भजन गायक श्री आदित्य सारस्वत ने दी एक से एक प्रस्तुतियां..

दमोह। केन्द्रीय पर्यटन व संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल के माध्यम से संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की संस्था दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, नागपुर द्वारा श्री जागेश्वर धाम, बांदकपुर में शिवरात्रि के सुअवसर पर भजन संध्या का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। 

भजन गायक श्री आदित्य सारस्वत ने आयोजित कार्यक्रम मनमोहक प्रस्तुतियां दी। भवन संध्या का नागरिकों ने लुफ्त उठाया और धर्मलाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में वेयरहॉसिंग एंड लॉजिस्टिक कारपोरेशन अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा श्री राहुल सिंह, विधायक पीएल तंतुवाय, विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं श्रृधालुजन मौजूद रहे। 

ज्ञात हो कि शिवरात्रि के पुनीत अवसर पर बांदकपुर में श्री महादेव जागेश्वर धाम के चरणों में अपने भजन पुष्पों को अर्पित करने मुंबई से प्रसिध्द भजन गायक श्री आदित्य सारस्वत पधारे थे। यह आयोजन बांदकपुर में पर्यटक धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित किया गया था । शिवरात्रि के महापर्व पर क्षेत्र के सुदूर ग्रामों से आने वाले यात्रियों के लिए शिव के पारंपरिक भजनों को सुनने का यह अनूठा अवसर मिला ।


शिवभक्तों ने श्रृद्धालुओ को प्रसाद वितरण करके रात्रि में किया बारातियों का भव्य स्वागत 

दमोह। महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों के द्वारा जागेश्वनाथ मंदिर के प्रमुख द्वार के बाहर हजारों श्रद्धालुओं भक्तों को बूंदी के लड्डू का विशेष प्रसाद वितरण किया गया। वहीं बांदकपुर पहुंचने वाले मार्गों के चैराहों पर ठंडे पानी के कैंपर की भी व्यवस्था की गई जिससे पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को साफ ठंडा पानी मिल सके।

 वही मंदिर के द्वार के बाहर भी प्रसाद के साथ साफ पानी की भी व्यवस्था की गई एवं पानी के टैंकर को भी उपलब्ध कराया गया।  रात्रि में जिले भर से आने वाली बारातियों का विशेष स्वागत सम्मान फूलों की वर्षा करके एवं मंच के माध्यम से फूल माला, भोलेनाथ की सुंदर फोटो एवं श्रीफल के साथ किया गया। 


राम गौतम ने बताया कि शिवभक्तों के द्वारा पिछले 5 वर्षों से लगातार इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं जिनका उद्देश्य यह है कि जो भक्त इतनी तपस्या व्यवस्था के साथ बांदकपुर धाम बारात लेकर आते हैं उनका बांदकपुर धाम में स्वागत सम्मान तो होना ही चाहिए साथ ही अनेक भक्त जो जगह-जगह भोग भंडारे चलाते हैं एवं अपनी सेवा देते हैं उनके लिए भी एक ऐसा मंच हो जहां से उनको सम्मानित किया जाए जिससे वे निरंतर इस प्रकार की सेवा कार्य करते रहे साथ ही समाज में सभी भक्त भी इस प्रकार के कार्य करने की प्रेरणा ले। 

इस आयोजन में कृष्णा पटेल, आशीष तंतुवाय, अंकुर श्रीवास्तव, कौशल तिवारी, अनुराग गौतम, मनीष राजोरिया, कैलाश नेमा, पप्पू पुजारी, गुड्डा रैकवार, आशीष चैहान, राजेंद्र गर्ग, सत्यम दुबे, महेंद्र तिवारी, चटन पटेल, माधव शुक्ला, विक्रम सोनी टेंट, वरुण मिश्रा सहित अनेक साथियों ने सहयोग प्रदान किया। 

Post a Comment

0 Comments