Header Ads Widget

दांडी यात्रा की 90 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेसजनो ने निकाली सर्व धर्म यात्रा.. केन्द्र सरकार द्वारा तेल मूल्यवृद्धि को वापिस लिये जाने.. गांधी गुरूद्वारा में मत्था टेककर यात्रा की शुरूआत की.. इधर म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा..

 दांडी यात्रा पर कांग्रेसजनो ने निकाली सर्व धर्म यात्रा.. 

दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बजरिया वार्ड नं.3 में स्थित गुरूद्वारा जिसकी स्थापना महात्मा गांधी ने की थी वहां पर कांग्रेसजनों ने पहुंचकर अंग्रेजों को भारत छोड़ों के लिये महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा की थी उस यात्रा की 90 वीं वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा आमजन पर लगातार तेल की मूल्यवृद्धि को वापिस लिये जाने को लेकर समस्त कांग्रेसजनो ने गुरूद्वारा में मत्था टेककर यात्रा की शुरूआत की

वह यात्रा फुटेरा वार्ड, महाकाली चैराहा, बड़ापुल से होती हुई गांधी चैक पहुंची वहां से घंटाघर पर गांधी प्रतिमा पर पुष्पहार करते हुए अंबेडकर चैक पहुंची वहां पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा कि पहले लड़े थे अब लड़ेगे चोरों से कहना होगा कि भाजपा राज में जिस तरह का भ्रष्टाचार और मंहगाई सुरसा के मुंह की भांति बड़ी है उससे आमजन की अधिक परेशानियां बढ़ गई है। 

 सतीश जैन, यशपाल ठाकुर, लालचंद राय, नीतिन मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, पवन गुप्ता, अजय सरवरिया, अनिल जैन, जीशान पठान, प्रशांत हजारी, राजू ठाकुर, अब्दुल चिश्ती, अमर सिंह, विक्रम सिंह ने भी महात्मा गांधी का नमन करते हुए उनके बताये मार्ग का अनुशरण करने की बात कही। इस अवसर पर अजय जाटव, अजय पारौचे, केके अग्रवाल, सौरभ अयाची, राजकुमार कछवाहा, राजेश साहू, नरेश अहिरवार, धर्मेन्द्र अहिरवार, दीनदयाल, पटेल, मार्तण्ड सिंह, हरिशचंद, रोहित, शेख रशीद, गोपाल रैकवार के साथ अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।

म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा..

दमोह। म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को मुख्यमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष शेख हनीफ ने बताया कि समय-समय पर कर्मचारियों द्वारा भोपाल में ज्ञापन दिया गया और अपनी मांगों से अवगत कराया। जिला एवं संभाग स्तर से भोपाल मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन दिया जाता रहा है। आगे बताया कि शासन ने कर्मचारियों को आश्वासनों में रखा और 2020-21 के बजट में नजर अंदाज कर दिया।

 कर्मचारियों की मुख्य मांगें बताई जिसमें पद नाम परिवर्तन जिसमें शासन को वित्तीय भार नहीं पडेगा, महंगाई भत्ता, वेतन वृद्धि, तीसरी किश्त की एरियर्स राशि बकाया दी जायें पुरानी पेंशन बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों को कलेक्टर रेट पर रखा जाये, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित किया जाये, आशा कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाया जाये, कोटवारों का वेतन भी बढ़ाया जाएं, दैनिक वेतन भोगी आकस्मिक कर्मचारी को नियमित किया जायें, ग्रेटपे 1300 रूपये के स्थान पर 1800 रूपये किया जायें। अगर शासन ने कर्मचारी अधिकारी की मांगों को पूर्ण नहीं किया तो आगामी समय में प्रान्तीय के आव्हान पर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। 

ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज चैबे, शिवचरण रैकवार, प्रमोद अहिरवार, शैलेन्द्र अहिरवार, अभिषेक सिंह राजपूत, भगवती शरण चैबे, रमेश कुमार, अनिल रैकवार, सदन कटारे, सुरेन्द्र ठाकुर, बाबू लाल विश्वकर्मा, तरूण अहिरवार, हसन खान, नेपाल मुन्ना रैकवार, खिलई अहिरवार, आरिफ खान, हरीश रैकवार, हरपाल सिंह, गजराज प्रसाद उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments