Header Ads Widget

मार्च के बारहवे दिन आठ पोजेटिव केस मिलने से हड़कंप.. टंडन बगीचा, गांधी चौक, एसपीएम नगर, रेंज कॉलोनी, मागंज वार्ड आदि में मिले नए कोरोना केस..

 मार्च के बारहवे दिन आठ पोजेटिव केस मिलने से हड़कंप.. 

दमोह। मार्च के 12 वे दिन कोरोना केसो की संख्या में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिली है। आज आई रिपोर्ट में 8 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिनमें से 7 मरीज दमोह शहर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं। 
आज मिले 8 नए मरीजों में 5 पुरुष और 3 महिला मरीज शामिल है नए मरीज टण्डन बगीचा, गांधी चौक, रेंज कॉलोनी, एसपीएम नगर, मागंज वार्ड 4 एवं 3 तथा सिमरी गांव के निवासी है। आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक प्राप्त रिपोर्ट 719 44 इनमें से 2953 पॉजिटिव रही है 2788 मरीज ठीक हो चुके जबकि 93 की मृत्यु हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments