पुराना बाजार क्षेत्र में तीन नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप..
दमोह। मार्च माह में कोरोना के नए मरीज मिलने और उनकी संख्या में लगातार इजाफा होने का दौर जारी है मार्च के 23 वे दिन सामने आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 15 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है इनमें पुराना बाजार दो क्षेत्र से 3 नए मरीज मिलने से हड़कंप के हालात बने हुए हैं। आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक प्राप्त रिपोर्ट 73723। इनमें से 3034 पॉजिटिव रही है। 2830 मरीज ठीक हो चुके है जबकि 93 की मृत्यु हो चुकी है।
आज जो 15 मरीज सामने आये हैं उनमें 10 मेल और 05 फीमेल मरीज हैं, इनमें कनकरदा पथरिया से 01, मागंज वार्ड 04 से 01, पुराना बाजार 02 से 03, दमोह से 01, हरदुआ तेदूखेड़ा से 01, कचनारी तेदूखेड़ा से 01, गुडा हटा से 01, अभाना से 01, श्रीवास्तव कॉलोनी से 01, रैपुरा से 02, सिविल वार्ड 03 से 01, पुलिस लाईन दमोह से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
प्रतियोगिता की लिंक कल शाम 5 बजे तक ओपन रहेगी
दमोह। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन सेल्फी एवं ग्रुपी प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्वीप नोडल व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में सम्पन्न की जा रही है। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन लिंक प्रदान की गई थी । दी गई लिंक पर अपने मतदाता परिचय पत्र के साथ सेल्फी या ग्रुपी लेकर पोस्ट करना थी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कोरोना की गाइड लाइन को ध्यान में रखकर मतदाताओं को जागरूक करना था। प्रतियोगिता में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं व युवाओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं ने उत्साह से भाग लिया।प्रतियोगिता में अब तक 200 से अधिक मतदाता भाग ले चुके हैं। इस प्रतियोगिता की लिंक कल शाम 5 बजे तक ओपन रहेगी।
स्वीप सहायक नोडल व प्राचार्य के ऐन कॉलेज डॉ केपी अहिरवार ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में मतदाता उत्सुकता से भाग ले रहे हैं। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आगे भी ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वीप की सशक्त, सतर्क ,जागरूक व सुरक्षित मतदाता की थीम पर आगे भी आकर्षक ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।



0 Comments