नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई तिरंगा यात्रा..
दमोह। मंगलवार को एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो कि बुंदेलखंड के युवाओं का एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम था। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई और युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रतिवर्ष शहीदों की याद में करने चाहिए। आयोजन कर्ताओं ने यह विश्वास दिलाया की ऐसी तिरंगा यात्रा अब दमोह में ही नहीं वरन बुंदेलखंड से प्रारंभ होकर पूरे भारत देश में प्रतिवर्ष निकाली जाएगी।
यह तिरंगा यात्रा तहसील ग्राउंड दमोह से शुरू होकर दमोह के सभी मुख्य चैराहों से होकर निकली जिस का समापन तहसील ग्राउंड दमोह में किया गया। जिसका नेतृत्व इंकलाबी आवाम के मुख्य संयोजक दृगपाल सिंह लोधी एवं सुनील राजपूत ने किया। इस रैली में अनेको युवा सम्मलित हुए जिसमे, रीतेश अवस्थी, प्रवेंद्र चंद्राकर, हर्ष साहू, सौरभ तिवारी, गीतेश आठ्या, आशु चैरसिया, आयुष ठाकुर, राहुल कुमार, राहुल टण्डन, अमित शुक्ला, रविकांत पटेल, रूप सिह लोधी, अंकित विश्वकर्मा, लोकेंद्र लोधी आदि की मौजूदगी रहीं।
शहीद दिवस पर नीमा मेडिकल एसोसिएशन ने किया रक्तदान..
दमोह। शहीद दिवस क्रांतिकारी श्री भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू की पुण्यतिथि पर उनको नमन करते हुए नीमा मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें डाॅं.राजकुमार पटेल (एम.डी. आयुष), डाॅं.दिलीप गुप्ता, डाॅ. एच.एस. सूर्यवंशी, डाॅं.सुरेन्द्र पटेल, डाॅ.सौरभ चैधरी ने रक्तदान किया। जिसमें मुख्य रूप से सिविल सर्जन डाॅं.ममता तिमोरी, डाॅं.वीणा यदु डाॅ.ए.पी.जैन (पैथालोजिस्ट) डाॅं. प्रशान्त सोनी (पैथालोजिस्ट), नीमा उपाध्यक्ष डाॅ.आर.के.गाॅगरा, के.के.परोहा की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार नीमा मीडिया प्रभारी डाॅ.सुरेन्द्र पटैल ने माना।
छात्र क्रांति दल जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने किया रक्तदान
दमोह। हमारे देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के बलिदान दिवस के अवसर पर छात्र क्रांति दल जिला दमोह के कार्यकारी अध्यक्ष लोकश रोहितास द्वारा जिला चिकित्सालय पहुँचकर रक्तदान किया गया। इस अवसर पर कृष्णा सिंह पटैल, शुभम जैन, सौरभ सोनी, शुभम पटैल आदि की उपस्थिति रही।



0 Comments