कुर्मी क्षत्रिय समाज युवा संगठन की टीम ने 37 यूनिट ब्लड डोनेट किया..
दमोह। हटा के शासकीय अस्पताल में कुर्मी क्षत्रिय समाज युवा संगठन हटा के तत्वाधान में युवाओं द्वारा बड़ चढ़ कर रक्त दान किया गया। कोरोना कॉल के लॉक डाउन में जब लोग घर से निकालने में डरते थे तब संगठन के युवाओं ने हटा-दमोह सहित लगभग 55 गाँव सेनेटाइज किये थे और अब इनका ये सामूहिक रक्त दान का संकल्प वाकई प्रेरणादाई है। कुर्मी समाज के इन युवाओं ने सकल्प लिया और अस्पताल में 37 यूनिट ब्लड दान इनके सकल्प सिद्धि दर्शाता है।
युवाओं का उत्साह बर्धन करने कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, युवा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, महिला जिला अध्यक्ष माया पटेल,बैजनाथ पटेल, बद्री पटेल, खिलान सिंह पटेल, डॉ गोपाल कुष्मारिया, गोविन्द पटेल,माधव पटेल, प्रताप पटेल और कन्हैया लाल पटेल सहित लोग उपस्थित रहे। दमोह जिला अस्पताल से डॉ सोनी, डॉ करगैया, डॉ उमाशंकर पटेल, डॉ शर्मा के निर्देशन और देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
रक्त दान के लिए पाँव से विकलांग महिला अनीता पटेल ,अर्पिता गुप्ता, राजबहदुर पटेल, शैलेश पटेल, जीतेन्द्र पटेल, रोहित लहरिया, रामदयाल पटेल, उदयभान पटेल, शंकर पटेल, विक्रम पटेल, दिनेश पटेल, जगतराम पटेल, चतुर्भुज, राजकुमार, संतोष, देवेंद्र, शुभम, रामचरण, प्रशांत तिवारी, दुश्यंत, अर्पिता गुप्ता, आकाश फौजदार, शरद नामदेव, निखिल सिंह, मनोज, शाहरुख खान, यशवंत हजारी, विक्रांत पटेल, कुलदीप पटेल सहित कई युवाओं द्वारा इस पुण्य कार्य में सम्मिलित हुये।
इस अवसर पर कुर्मी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ पटेल का जन्मदिन भी मरीजों को फल वितरण कर मनाया गया साथ ही रक्त दान करने वाले युवाओ को पुष्प माला पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
0 Comments