प्रभारी मंत्री ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की
सागर/ दमोह। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं दमोह जिले के कोरोना नियंत्रण प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कलेक्टर सीएमएचओ एवं सीएस से फोन पर चर्चा कर कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। दरअसल प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटव आयी थी। फिलहाल वे पूर्णतः स्वस्थ है और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विभागीय काम भी निपटा रहे है।
दमोह की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये जबलपुर कमिश्नर से चर्चा हुई है। दमोह के लिए अब प्रति घण्टे 15 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। एक दिन पहले 75 रेमडेसिविर इंजेक्शन दमोह पहुँचे थे, जरूरत के मुताबिक और इंजेक्शन की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है।
टेस्ट संख्या और बढ़ायी जा रही है.. अब तक दमोह के कोरोना सैम्पल की जांच सागर में होती थी, लेकिन सागर में भी ज्यादा जांचे होने की वजह से दमोह के सैम्पल पुणे भेजे जा रहे है जिनकी रिपोर्ट 48 घण्टे के अंदर प्राप्त हो रही है। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर और एसपी को जनता कर्फ्यू सख्ती के साथ लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना वजह घर दे बाहर निकलने वालों को समझाइश दें साथ ही लोगो से मास्क लगाने की अपील करें।
कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू में किए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त
दमोह। दमोह जिले की राजस्व सीमा में 1 मई की प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। आदेश के पालन हेतु कलेक्टर श्री तरूण राठी ने दमोह शहर को 5 सेक्टर मोबाइल में बांटा है। इन सेक्टरों में पुलिस बल के साथ अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। सेक्टर क्रमांक 1 घंटाघर से टॉकीज तिराहा, पुराना थाना, बिलवारी मोहल्ला, चमन तिराहा, बड़ापुरा, पठानी मोहल्ला, फुटेरा मोहल्ला, महाकाली चैक, धगट चैराहा से घंटाघर तक प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह श्री एस अग्रवाल, सेक्टर क्रमांक 2 घंटाघर से विंदन तिराहा, धगट चैराहा, महाकाली चैराहा, नरसिंह मंदिर कछियाना, पलंदी चैराहा, मल्लपुरा, पथरिया फाटक, ब्रिज से घंटाघर तक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री श्री केएन कुर्मी, सेक्टर क्रमांक 3 घंटाघर से पलंदी चैराहा, रेलवे ब्रिज, लोको, पथरिया फाटक, पलंदी चैराहा, राय चैराहा, गार्डलाइन, रेलवे स्टेशन, मोरगंज, स्टेशन चैराहा, तीन गुल्ली ब्रिज तक कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री जेपी सोनकर सेक्टर का प्रभार सौंपा गया है।
सेक्टर क्रमांक 4 घंटाघर से राय चैराहा, स्टेशन चैराहा, तीन गुल्ली, खजरी मोहल्ला, गोपुरा, हिरदेपुर, सिंधी कैंप, टंडन बगीचा, सिविल वार्ड नंबर 8, सुभाष कॉलोनी, विवेकानंद नगर, मुकेश कॉलोनी, किल्लाई नाका, बस स्टैंड, को-ऑपरेटिव बैंक चैराहा, जिला अस्पताल क्षेत्र से घंटाघर तक अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग( ब्रिज )श्री रतीराम पटेल तथा सेक्टर क्रमांक 5 के लिए घंटाघर से अंबेडकर चैक, महाराणा प्रताप चैक, जबलपुर नाका, जटाशंकर, बीड़ी कॉलोनी, बजरिया, शोभा नगर, सवा लाख मानस पाठ, कसाई मंडी, नूरी नगर, धरमपुरा, बड़ापुरा, गढ़ी मोहल्ला, इकरार तिराहा, पुराना थाना, टॉकीज तिराहा, बकोली से घंटाघर तक के लिए महाप्रबंधक जल निगम दमोह श्री डीके जैन को सेक्टर का प्रभार सौंपा गया है। अभिजीत जैन की रिपोर्ट
0 Comments