कानून व्यवस्था हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पदाविहित
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 02 मई 2021 को प्रात 08 बजे से 055 दमोह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पॉलीटेकनिक कॉलेज परिसर दमोह में प्रारंभ होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी ने मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उक्तानुसार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के निर्वहन हेतु पदाविहित किये हैं, जिनमें कार्यपालिक मजिस्ट्रेट उनके निर्धारित कार्य स्थल पर दायित्वों का निर्वहन करेगें। इनमें कार्य स्थल स्ट्रांग रूम के पीछे वाला बांऊड्री गेट पर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हटा नीलू बागरी, मुख्य बांऊड्री गेट (महाराजा पैलेस के सामने) तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हटा अनिल श्रीवास्तव, कॉलेज परिसर का प्रवेश द्वार पर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हटा रोहित राजपूत अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
पदाविहित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट उक्तानुसार दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उक्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट निर्धारित दिनांक एवं समय पर पॉलीटेकनिक कॉलेज दमोह के निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहेगें और केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश देगें। अभ्यर्थीध्निर्वाचन अभिकर्ताध् मतगणना अभिकर्ता के द्वारा प्रस्तुत प्रवेश पत्र के आधार पर ही मतगणना स्थल पर ही प्रवेश दिया जायेगा। निवाचन आयोग द्वारा जारी किये गये प्राधिकार पत्र के आधार पर ही मीडियाजनों को प्रवेश दिया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र के मतगणना अभिकर्ता को दूसरे कक्ष की मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नही होगी। मतगणना अभिकर्ता जिस टेबिल के लिए नियुक्त किया गया है वह अन्य टेबिल पर नही जा सकेगा। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक निटर्निं आफीसर के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाने की अनुमति नही होगी। सबंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट यह सुनिश्तिच करेगें कि एक ही स्थान र भीड-भाड एकत्रित न हो। अनुविभागीय दण्डाधिकारी तेदूखेडा सम्पूर्ण व्यवथा की प्रभारी होगी। मतगणना 02 मई 2021 को शासकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज दमोह में प्रात 08 बजे से प्रारंभ होगी। साथ ही मतगणना स्थान पर उपस्थित होने का समय प्रात 06 बजे होगा।
पर्यवेक्षक, सहायक, माइक्रो आर्ब्जबर का रेण्डमाईजेशन
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2021 के तहत 055 विधानसभा दमोह में मतगणना में नियुक्त किये जाने वाले गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो आर्ब्जबर का प्रथम रेण्डमाईजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी की उपस्थिति में आयोग के द्वारा अधिकृत साफ्टवेयर के माध्यम से एनआईसी व्हीसी रूम कलेक्ट्रेट दमोह मे किया गया।
रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह अभिषेक सिंह ठाकुर, रिटर्निंग आफीसर 055 दमोह राकेश सिंह मरकाम, प्रभारी अधिकारी एमओ एलडीएम विजय कुमार डिके, डीआईओ एनआईसी मनोज कुमार शर्मा, एडीआईओ एनआईसी दशरथ प्रजापति मौजूद रहे।
आज जिला निर्वाचन कार्यालय में मिलेंगे प्रवेश-पत्र.
दमोह। विधानसभा उप-निर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र 055-दमोह के अंतर्गत 02 मई 2021 को पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना की जायेगी। मतगणना कार्य हेतु लगे हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रवेश पत्र तैयार हो चुके हैं, ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिन्होंने अपना प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं किया है, उन समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों से अनुरोध है कि आज 01 मई को जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करें। प्रवेश पत्र के अभाव में मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
3 कमरो में मतगणना, कक्ष 03 में पोस्टल की गणना
दमोह। विधानसभा उप निर्वाचन 2021 के तहत दमोह विधानसभा की मतगणना अब 03 कमरों में होगी तथा पोस्ट वैलेट की गणना अलग कक्ष में होगी। इस सबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया कि 03 कमरो में मतगणना होगी, इसमें 02 कमरो में पाँच-पाँच टेबल और तीसरे कमरे मे चार टेबल होगी। उन्होंने बताया निर्वाचन आयोग की अनुमति उपरांत यह व्यवस्था की गई हैं। मतगणना पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 07, 05 और 04 में होगी तथा कक्ष नंबर 3 में पोस्टल वैलेट की गणना होगी।
0 Comments