मई के दसवें दिन भी 125 मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव
दमोह। 10 मई 2021 को दमोह जिले में 125 कोरोना मरीज सामने आये हैं। इनमें नदंरई से 10, पथरिया से 09, उमराहो से 01, टीला से 09, बांसाकला से 03, खिरिया छक्का से 01, लखरौनी से 01, बोतराई से 03, मेहलवारा से 01, कनारी से 01, मडिया से 04, जबेरा से 06, बम्होरी से 02, बीजा डोंगरी से 01, बमुरिया से 01, नोहटा से 01, पिडरई से 01, तेदूखेडा से 03, तारादेही से 01, बादीपुरा से 01, बमनोदा से 01, भैसा से 01, नरगुवा से 01, बैली से 02, उमा मिस्त्री तलिया से 01, दमोह से 20, खगरी से 01, खिरिया मंडला से 01, सिविल वार्ड से 06, इमलाई से 01, भूरी से 01, किशनगंज से 02, बांसा से 01, विवेकानंद कालोनी से 02, तिदनी से 01, वैशाली नगर से 02, लक्ष्मनकुटी से 03, सौरा से 01, बांदकपुर से 02, मटूरा से 01, कादीपुर से 01, बिलतरा से 01, किन्द्रहो से 05, हिनोता से 01, हटा से 04, रजवास से 01, तेजगढ से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
बेवजह घूम रहे लोगो पर सीएसपी ने की कार्रवाई..
दमोह। कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य के दिए निर्देश के अनुसार कोरोना कर्फ्यू पालन के दृष्टिगत आज दोपहर 12रू00 बजे से एडीशनल कलेक्टर नाथू राम गौड, एसडीएम राकेश सिंह मरकाम और तहसीलदार डॉ बबीता राठौर के साथ शहर के मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, थोक सब्जी मंडी सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर दुकानदारों को जो बाहर दुकान लगाकर फल और सब्जी बेच रहे थे, उन्हें हिदायत दी है कि 11 बजे अपनी दुकानें बंद कर लें। इस दौरान कचैरा सब्जी मंडी में दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह अपनी दुकानें सुबह 11 बजे तक बंद कर दे। इसके बाद शहर के मुख्य बाजारों में भ्रमण किया गया, दुकाने बंद थी, गली मोहल्ले की दुकानों पर भी नजरें डाली गई। अधिकारी गलियों में घूमे।
इस दौरान सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई सतेंद्र सिंह भी भ्रमण के दौरान बेवजह घूमते लोगों को समझाइश दी। साथ ही जिनके द्वारा सही जवाब नहीं दिए गए बेवजह घूमना पाया गया उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई। एडीशनल कलेक्टर श्री गौड़ ने बताया वे और एसडीएम तहसीलदार कल भी क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान उल्लघन पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।
मास्क नहीं लगाने वाले 2658 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई.. दमोह जिले में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 2658 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 03 लाख 06 हजार 800 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 719, हटा में 283, पथरिया में 481, तेंदूखेड़ा 336, बटियागढ़ में 249, पटेरा में 292 तथा जबेरा में 298 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 194 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 99, हटा में 22, पथरिया में 20, तेन्दूखेड़ा में 11, बटियागढ़ में 09, पटेरा में 13 तथा जबेरा में 20 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार खुली जेल संबंधी कार्रवाई हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 07 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई। नियम विरूद्ध आयोजन पर हटा और तेन्दूखेड़ा में 02 कार्रवाई की गई जिसमें एक प्रकरण में 4 हजार रूपये का जुर्माना और एक प्रकरण में 6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण 12 मई से
दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण 12 मई 2021 से शुभारंभ किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया, बटियागढ़, जबेरा, हिण्डोरिया, पटेरा, तेंदूखेड़ा मे टीकाकरण के लिये हितग्राहियों द्वारा ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन आज 10 मई 2021 रात्रि से स्वयं किये जा सकते है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्सन एल्वर्ट ने बताया 12 मई 2021 को पथरिया ब्लॉक, 13 मई 2021 को बटियागढ़ ब्लॉक, 15 मई 2021 को जबेरा ब्लॉक, 17 मई 2021 को हिण्डोरिया, 19 मई 2021 को पटेरा तथा 20 मई 2021 को तेंदूखेड़ा प्रत्येक ब्लॉक मे 160 व्यक्तियों के लिये टीकाकरण रजिस्ट्रेशन किये जाने रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया 12 मई 2021 से 18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी किया जायेगा, जिसके लिये निर्धारित आयु वर्ग के व्यक्ति पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुन सकते हैं। यहां स्वयं को अपना मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाईल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा, इसे 180 सेकेंड के अंदर डालना होगा, सब्मिट करते ही नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपनी डिटेल भरनी है। कोई एक विकल्प चुन कर आईडी नंबर डालना है, फिर नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी। इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा। सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधानुसार उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं। स्लॉट चुनने के पश्चात् शेड्यूल मे जाकर निर्धारित तिथि व समय चुन सकते हैं। जब आपका नंबर आए तो जाकर वैक्सीन लगवा लें। उन्होंने बताया आधार कार्ड अथवा कोई भी मान्य फोटो युक्त परिचय पत्र आवश्यक होगा। इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन सत्र स्थल पर करना होगा, बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा, मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
दमोह की सड़कों पर दौड़ेंगे 36 टिपर वाहन..
दमोह। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर की साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा रही है, इसीलिए संसाधनों में इजाफा किया जा रहा है। नगर में डोर टू डोर गीला सूखा कचरा कलेक्शन के लिए नगरपालिका को 10 टिपर वाहन और प्राप्त हो गये हैं । अब नगर के वार्डों में, व्यवसायिक क्षेत्रों में भी कचरा कलेक्शन का कार्य किया जावेगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशीकांत शुक्ला ने बताया कि नगरपालिका दमोह में इसके पहले 26 कचरा वाहन थे, नगर में 39 वार्ड हैं, नगर पालिका में अब 10 टीपर वाहनों का और इजाफा हो गया है, अब 36 वाहन हो गए जिससे कचरा कलेक्शन में काफी आसानी होगी। वर्तमान में कोविड संक्रमण काल में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है, प्रत्येक दिन 39 वार्डों में सफाई का कार्य किया जा रहा है, कंटेनमेंट जोनों में सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने सभी से अपील की है कि कचरे और गंदगी को यहां-वहां फेंक दिए जाने प्रवृत्ति में सभी को सुधार करना होगा। कचरा फेंकने के लिए कचरा गाडियों का इंतजार करें, तभी नगर पालिका अपने इस स्वछता अभियान में पूरी तरह से सफल हो सकेगी।
0 Comments