नेशनल लॉ विश्वविद्यालय में मीमांसा का चयन..
दमोह। नगर की फुटेरा वार्ड निवासी मीमांसा अयाची नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर के लिए चयनित हुई है। उन्होने चयन परीक्षा में 18 वीं रेंक पाई है।वह वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव अयाची व स्व श्रीमती शिल्पी अयाची की पुत्री है। उनके चयन पर उनके परिजन व आमजनों ने हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं प्रेरित की है। बिटिया को बहुत-बहुत बधाई
वृद्धाश्रम में क्षमावाणी के साथ चादर भेंट किए
दमोह। अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद प्रियकारिणी संभाग नसिया जी शाखा ने पर्यूषण पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें 13 सिंतबर को बच्चो की भजन प्रतियोगिता, 16 सिंतबर को 20 वर्ष से अधिक आयु की बच्चियों व महिलाओं की जैन सती चरित्र चित्रण प्रतियोगिता, 17 सितंबर को बच्चों की विविध वेशभूषा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सभी प्रतियोगिताओं को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए।
दमोह। अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद प्रियकारिणी संभाग नसिया जी शाखा ने पर्यूषण पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें 13 सिंतबर को बच्चो की भजन प्रतियोगिता, 16 सिंतबर को 20 वर्ष से अधिक आयु की बच्चियों व महिलाओं की जैन सती चरित्र चित्रण प्रतियोगिता, 17 सितंबर को बच्चों की विविध वेशभूषा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सभी प्रतियोगिताओं को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए।
क्षमावाणी के रूप में मंगलवार को वृद्धाश्रम में सभी बुजुर्गों को फल एवं चादर भेंट किए गए। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष श्रीमती रोहणी जैन, प्रांतीय चेयरपर्सन श्रीमती आशा चौधरी, श्रीमती आशा चौधरी, रोशनी जैन, उपाध्यक्ष कविता जैन, सचिव सीमा दिगंबर, कोषाध्यक्ष अनीता चौधरी, तरु जैन, सविता जैन, डॉली जैन, पदमा जैन, चंद्रप्रभा जैन, रवि जैन, चंदनबाला जैन, चांदनी जैन, अंगूरी सराफ, नलिनी जैन, सपना जैन, सीमा जैन आदि महिलाओं की उपस्थिति रहीं।
नवीन चयनित आशाओं की इंडक्शन मॉड्यूल ट्रेनिंग प्रारंभ हुई..
दमोह। जिला स्वास्थ्य समिति एवं अभिनयतोष महिला बाल विकास समिति के तत्वावधान में नवीन चयनित आशाओं का इंडक्शन माड्यूल प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने बताया कि इस प्रशिक्षण में तेंदूखेड़ा, बटियागढ़, पथरिया एवं पटेरा की नवीन चयनित आशाओं को आशा इंडक्शन मॉड्यूल के आठ दिवसीय प्रशिक्षण में उन्हें एनएचएम के उद्देश्यों के तहत मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर तथा सकल प्रजनन दर को कम करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
दमोह। जिला स्वास्थ्य समिति एवं अभिनयतोष महिला बाल विकास समिति के तत्वावधान में नवीन चयनित आशाओं का इंडक्शन माड्यूल प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने बताया कि इस प्रशिक्षण में तेंदूखेड़ा, बटियागढ़, पथरिया एवं पटेरा की नवीन चयनित आशाओं को आशा इंडक्शन मॉड्यूल के आठ दिवसीय प्रशिक्षण में उन्हें एनएचएम के उद्देश्यों के तहत मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर तथा सकल प्रजनन दर को कम करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
डीसीएम ऋषि राज ने आशाओं से प्रशिक्षण उपरांत अपने क्षेत्र में जाकर सतत स्वास्थ्य सेवाएं देने पर जोर दिया, जिला प्रशिक्षक केआर पांडे एवं नविता कुरैशी ने स्वास्थ्य विभाग में आशा की भूमिका, कार्य तथा अनिवार्य कौशल के बारे में जानकारी दी। प्रबंधक राहुल रिछारिया द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर आशाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थायें की गई हैं।
म.प्र. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी गठित
दमोह। म.प्र. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रवक्ता बीएम दुबे ने बताया कि जिलाध्यक्ष केआर पांडे ने संघ संविधान में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिला कार्यकारिणी में संरक्षक योगेश जाट, महामंत्री राजेश पांडे, सचिव संजीव जैन, उपाध्यक्ष बीएस ठाकुर, भूप सिंह, शैलेश अहिरवाल, सीमा दुबे, रतन सिंह, हलीम सिद्दीकी कोषाध्यक्ष सतविंदर सिंह मेहरा को नियुक्त किया है। ब्लॉक अध्यक्षों में रश्मि सेन दमोह, विनी लाल हटा, देशराज सिंह बटियागढ़, रीना सुमन पथरिया, हेमेंद्र गौतम जबेरा, शकीला शेख तेंदूखेड़ा, नईमुद्दीन खान पटेरा का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है।
दमोह। म.प्र. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रवक्ता बीएम दुबे ने बताया कि जिलाध्यक्ष केआर पांडे ने संघ संविधान में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिला कार्यकारिणी में संरक्षक योगेश जाट, महामंत्री राजेश पांडे, सचिव संजीव जैन, उपाध्यक्ष बीएस ठाकुर, भूप सिंह, शैलेश अहिरवाल, सीमा दुबे, रतन सिंह, हलीम सिद्दीकी कोषाध्यक्ष सतविंदर सिंह मेहरा को नियुक्त किया है। ब्लॉक अध्यक्षों में रश्मि सेन दमोह, विनी लाल हटा, देशराज सिंह बटियागढ़, रीना सुमन पथरिया, हेमेंद्र गौतम जबेरा, शकीला शेख तेंदूखेड़ा, नईमुद्दीन खान पटेरा का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है।
0 Comments