एकल एवं समूह आरती एवं नृत्य स्पर्धा संपन्न
दमोह पर्यूषण पर्व के समापन पर पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर जबलपुर नाका परिसर में राज्य स्तरीय एकल एवं समूह आरती एवं नृत्य स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में आदिनाथ भगवान के चित्र का अनावरण आगंतुक अतिथियों द्वारा किया गया तत्पश्चात अतिथि के रूप में जिला जैन पंचायत के अध्यक्ष श्री सुधीर सिंघई महामंत्री रूप चंद जैन सीईओ त्यागी व्रती भोजनालय संचालक रूपचंद जैन संगम, पदमचंद जैन,अरुण जैन,बीजेपी के जिलाउपाध्यक्ष गोलू बजाज आदि अतिथीयों ने किया।
जिसके पश्चात सभी अतिथियो का स्वागत मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों अध्यक्ष डॉ जेके जैन महा मंत्री सुधीर जैन बिद्यार्थी ,कोशाध्यक्ष संजय जैन नीलम,रानू जैन बडे राय ,विनय मलैया , मनोज जैन स्वतंत्र,सौरभ विद्यार्थी, गरीबदास, संदीप जैन अंजलि,दिनेश जैन,राजू जैन आदि सहित महिला मंडल से श्रीमती मधु जैन,श्रीमती विनीता जैन आदि ने किया! इसके साथ ही जैन मंदिर जबलपुर नाका मंदिर की नींव रखने वाले प्रबुद्ध जानो का सम्मान कमेटी ने किया।
तत्पश्चात शुरू हुई आरती प्रतियोगिता में जिले समेत अन्य जिलों से आए आरती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ग्रुपो ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी इन प्रस्तुतियों को देखकर वहां मौजूद सभी लोगों ने कला की प्रशंसा की। इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रस्तुति देने वाले सभी ग्रुपों का पूरे उत्साह के साथ इनका उत्साह वर्धन किया।
आरती प्रतियोगिता का आगाज जबलपुर नाका जैन मंदिर की महिलामण्डल ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर किया। देर रात तक चली आरती प्रतियोगिता मैं शरु आत से ही सभी मंडलियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगो का मन मोह लिया। कार्यक्रम के प्रथम चरण का संचालन महामंत्री सुधीर विद्यार्थी एवं शिक्षाविद पंडित आशीष जैन के द्वारा किया गया तो वही दूसरे चरण का संचालन सुमित आर्जव ने किया। प्रतियोगिता के निर्मायक श्रीमती अनिता मरोठी, श्रेया मरोठी,एम एल जैन रहे।
0 Comments