Header Ads Widget

हत्या मामले में फरार दमोह-सागर के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार का इनाम घोषित.. विधायक अजय टण्डन ने जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याए सुनी.. कैट ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भेजा.. सयुंक्त अधिवक्ता मंच ने किया पदाधिकारियों का सम्मान..

एसपी ने 03 आरोपियों पर किया ईनाम घोषित

दमोह। एसपी डीआर तेनीवार ने देहात थाना अंर्तगर्त हुए हत्या के एक अपराध में फरार दमोह तथा सागर जिले के तीन आरोपियों की ि गिरफ्तारी पर पांच पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। देहात थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 258 2021 धारा. 294 323 506 324 34 ताहि इजाफा धारा 302 के तहत तीन गुल्ली दमोह निवासी इकवाल उर्फ काके पिता बलवंत सिंह, ग्राम छपरट बम्होरी निवासी रूपचंद उर्फ रूप्पू कुर्मी पटैल पिता रामगोपाल पटैल तथा ग्राम पढ़ाई थाना बलेह जिला सागर निवासी अन्नू उर्फ अनिल पिता कलू पटैल उर्फ बालमकुंद पटैल आरोपियों पर 5.5  हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। पूर्व में आपराधियों पर 3.3 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। निहित प्रावधानों के अनुसार उक्त उद्घोषणा राशि में वृद्धि करते हुए घोषणा करते हुए प्रकरण के फरार आरोपियों को जो कोई व्यक्ति गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे आरोपियो की गिरफ्तारी संभव हो सकेगीए ऐसे व्यक्ति को नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

विधायक ने जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याए सुनी

दमोह। विधायक अजय टंडन ने कांग्रेसजनों के साथ आनू, गुंजी, सड़िया, मढ़िया में सघन दौरा कर ग्राम वासियों से चर्चा कर उनकी समस्याये जानी और उन समस्याओं को प्रशासन के सहयोग से सुलझाने का आश्वासन दिया। 


विधायक अजय टंडन ने जागेश्वर धाम मंदिर के समीप ही चौपाल लगाकर लोगों को समझाइस भी दी कि कोरोना महामारी के चलते हमने अपने बहुत लोगों को असमय खो दिया है इसलिये वैक्सीन जरूर लगवाये और जिन भी परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है वह समस्याये बताये उनके कार्य अविलंब किये जायेगे। 

दौरे में उनके साथ कांग्रेस के संगठन प्रभारी सतीश जैन, वीरेन्द्र राजपूत ने भी बांदकपुर के शोकाकुल परिवारों के यहॉं पहुॅंचकर शोक संवेदनाये व्यक्त की इस दरम्यान बॉंदकपुर के मंडलम अध्यक्ष बृजमोहन नायक, लालजी दुबे, रामचरण गुप्ता, सघ नायक रामू विश्वकर्मा सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।

अधिवक्ता मंच ने किया पदाधिकारियों का सम्मान

दमोह। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित हुए पदाधिकारियों में से सयुंक्त अधिवक्ता मंच के सदस्य पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।


प्रकोष्ठ के महा सचिव अधिवक्ता गजाधर पटेल द्वारा बताया गया कि जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन में मंच के युवा प्रकोष्ठ सदस्य कपिल सिंह हजारी कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुये व मनोज कुमार नागदेव कार्यकारिणी सदस्य पद पर निर्विरोध चुने जाने पर प्रदेश महामंत्री तरूण पटेल, जिला अध्यक्ष कमल कुशवाह, प्रदेश प्रवक्ता सुधीर पाण्डे द्वारा मार्ल्यापण कर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर उपस्थित सदस्य कौशलेन्द्र पाण्डे, प्रशान्त पाठक, युनिष मकरानी, हेमन्त पाठक, धीरज शुक्ला, रविकान्त ठाकुर, भगवती चरण खरे, कमलेश पटेल (ब्रंदाबन रेसीडेन्सी), कृष्णकुमार श्रीवास्तव, कमल ठाकुर, सूरज अहिरवार, महेन्द्र पटेल द्वारा मिष्ठान खिलाकर बधाईयां दी गई। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार बलेजा एवं मनोज सनपाल राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने कपिल सिंह हजारी को कोषाध्यक्ष पद पर अधिक मतो से विजय होने पर दूरभाष द्वारा बधाई प्रेषित की व राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारियों द्वारा भी बधाई प्रेषित की गई।

 कैट ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भेजा
दमोह। कैट ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से भेजा है जिसमें जिला प्रभारी माणिक चंद सचदेवा, अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया जिसमे डिजीटल इंडिया एवं आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के तहत देश के व्यापारी एवं उपभोक्ता के हित मे उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत ई-कॉमर्स नीति नियम को तत्काल लागू करने की मांग की गई है।

कैट दमोह के सचिव प्रमोद बजाज, सह सचिव ब्रजेन्द्र राठौर ने कहा माननीय से एफडीआई नीति 2018 के प्रेस नोट संख्या 2 के स्थान पर ई-कॉमर्स नीति पर प्रेस नोट लागू करने का आग्रह करते है ज्ञापन देने वालो में साथ थे मोबाइल संघ अध्यक्ष रवि राय, सचिव प्रिंस असाटी व राजवीर सिंग। यह ज्ञापन सम्पूर्ण भारत मे कैट इकाई द्वारा मध्यप्रदेश में अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन एवं संघठन मंत्री श्री गोविन्ददास असाटी जी के मार्गदर्शन में किया गया।

Post a Comment

0 Comments