Header Ads Widget

CM ने वर्चुअली 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भूमिपूजन किया.. वैक्सीनेशन VC में शामिल हुये सदस्य.. विद्यार्थी परिषद् ने प्रतिमा स्थापित करने ज्ञापन.. NSS स्थापना दिवस पर जागरूकता रैली.. विशेष भर्ती अभियान तहत 24 विद्यार्थी चयनित.. श्री राम काव्य पाठ प्रतिस्पर्धा आयोजित..

 जनप्रतिनिधियों ने शिलालेखों का किया पूजन

दमोह। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पन्ना में निर्धारित कार्यक्रम के दौरान वर्चुअली रूप से दमोह जिले के 6 विस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुहारी की स्थापना उप स्वास्थ्य केन्द्र चिलौद बरौदा कैथोरा पौड़ीमानगढ़ साखा कुंआखेड़ा राजा पटना सतपारा किन्द्राहो सलैया उपस्वास्थ्य केन्द्रों का भूमिपूजन किया। 

स्थानीय मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह दमोह विधायक अजय टंडन हटा विधायक  पीएल तंतुवाय भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी  कलेक्टर एसण्कृष्ण चैतन्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती आसाटी सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज सतीष तिवारी गोपाल पटैल राघवेन्द्रसिंह परिहार संजय सेन एडवोकेट नितिन मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भगवान धनवंतरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। इस मौके पर निर्माण कार्यो के शिलालेखों का पूजन किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित विधायकगणों जिला भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं मंच का संचालन डॉण् बीएम दुबे ने किया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को मानस भवन में देखा व सुना गया।

वैक्सीनेशन महाअभियान VC में सदस्य शामिल  

दमोह। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वैक्सीन महाअभियान के तहत क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों को व्हीसी के माध्यम से संबोधित किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट एनआईसी रूम में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार सांसद प्रतिनिधि  नरेन्द्र बजाज एवं आलोक गोस्वामी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य संजय यादव राजीव बद्री सिंह और पूर्व सीएमएचओ डॉ आरके बजाज सहित सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विद्यार्थी परिषद् ने प्रतिमा स्थापित करने ज्ञापन..

दमोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने किल्लाई नाका चौराहे पर सौन्दर्यकरण कर क्रांतिकारी एवं महापुरुष की प्रतिमा स्थापित करने ज्ञापन सौपा गया। जिसमें जिला सयोंजक शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि किल्लाई नाका चौराहे पर सौन्दर्यकरण कर जो स्टेच्यू लगाया जा रहा हैं। उसी को लेकर विद्यार्थी परिषद ने 6 माह पूर्व कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपा गया था, कि चौराहे का नामकरण कर स्टेच्यू के हिसाब से चौराहे के नाम रखा जाए।

 हमारी मांग यह है, कि किल्लाई नाका चौराहे पर सौन्दर्यीकरण कर स्टेच्यू की जगह क्रांतिकारी एवं महापुरुष की प्रतिमा स्थापित की जाए। वही जिला एसएफ़डी सयोंजक नीलेश राठौर ने कहा, कि उक्त चौराहे पर सौन्दर्यकरण कर। किसी एक क्रांतिकारी की प्रतिमा स्थापित की जाए। ताकि वीर क्रांतिकारियों को स्थापित कर उक्त चौराहे के नाम क्रांतिकारी की प्रतिमा के नाम से रखा जाए। जिससे वीर क्रांतिकारियों को सम्मान मिल सके। और युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हो सके। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित जिला संघठन मंत्री एवं प्रान्त सहमंत्री आदित्य बरमैया, नगर मंत्री ललित पालीवाल ,दीपेश राठौर, नितेश ठाकुर की उपस्थिति रही।

NSS स्थापना दिवस पर जागरूकता रैली निकाली

दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय  सेवा योजना स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय रासेयो इकाई रिसर्च इनोवेशन एंड एक्सटेंशन समिति स्वच्छता क्लब एवं सामाजिक जागरूकता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता रैली आयोजित की गई। संस्था प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी के मार्गदर्शन में रैली का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ रेखा जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर कॉपरेटिव बैंक अस्पताल चौराहा कीर्ति स्तंभ से होते हुए कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान छात्राओं ने कोरोना महामारी तथा डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए नारे लगाते हुए आम नागरिकों को जागरूक किया।

इस दौरान कीर्ति स्तंभ पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर अरुणा एम जैन के द्वारा के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते हुये अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ डीके नेमा डॉ मुदिता प्रवीण श्रीवास्तव डॉ अवधेश जैन डॉ एमपी नायक डॉक्टर मालती नायक डॉ असलम खानए प्रणव मिश्रा कु भारती चौरसिया डॉ पूजा जैन अंकित कुमार डॉ ब्रजेन्‍द्र कुस‍मरिया ऋषि चंद गुप्ता बृजेश मौर्य जया अहिरवार नयनतारा प्रीति वर्मा प्रिया थापा डॉ हरप्रीत कंधारी डॉ अजय कुमार  उमेश दीपांकर प्रदीप शर्मा डॉ अग्रवाल रचना श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ तथा छात्राओं का योगदान रहा। एनएसएस प्रभारी डॉ अर्पणा गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 विशेष भर्ती अभियान तहत 24 विद्यार्थी चयनित

दमोह। शासकीय ज्ञान चंद श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य केपी अहिरवार के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन द्वारा राज्य स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में देश की दो नामी.गिरामी कंपनियों ने भाग लिया फ्लिपकार्ट कंपनी के प्रतिनिधि सौरभ भल्लाल और शिवशक्ति बायोटेक कंपनी के प्रतिनिधि संतोष मेहरा ने विद्यार्थियों से बायोडाटा और साक्षात्कार लिया। 

 इस विशेष भर्ती अभियान में महाविद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इस दौरान फिलिप कार्ट में 10 और शिव शक्ति बायोटेक में 14 विद्यार्थियों का चयन किया गया। मंचीय  कार्यक्रम में  महाविद्यालय के प्रभारी डॉण् पी के जैनए डॉ आर के व्यासए डॉ सविता जैन उपस्थित रही। कार्यक्रम के संयोजक डॉ एन आर सुमन ने इस विशेष भर्ती अभियान और सरकार की मंशा की जानकारी दी वहीं मंचासीन सभी वक्ताओं ने रोजगार और स्वरोजगार पर केन्द्रित अपने‌ विचार रखें।  कीर्तिकाम दुबे ने मंच संचालन किया। श्रीमती पूजा सिंह सिकरवार कु एकता मसीह मनीष साहूए प्रशांत तिवारी डॉ वीपी सिंह डॉ बीडी रायकवार डॉ अनिल जैन धीरज जानसन डॉ पंकज सिंह तिवारी एवम् स्टाफ की उपस्थिति रही।

राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा श्री राम काव्य पाठ प्रतिस्पर्धा आयोजित 
                      
दमोह। राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में श्री राम काव्य पाठ प्रतिस्पर्धा का आयोजन स्थानीय सरस्वती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ। जिसकी अध्यक्षता हास्य कवि बीएम दुबे ने की मुख्य अतिथि पीसी शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि कुसुम खरे एवं पीएस परिहार रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन से हुआ, वंदना बबीता चौबे शक्ति ने प्रस्तुत की, मंचासीन अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय कवि संगम की प्रदेश मंत्री बबीता चौबे शक्ति, कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण कुमार चौबे तथा जिला अध्यक्ष आशीष तंतुवाय ने किया। प्रतिस्पर्धा में विमला तिवारी, पीसी शर्मा, केके पांडे, डॉली दीक्षित, रागिनी पांडे, हीरालाल मस्ताना, अभिषेक मिश्रा, स्वाति पटेल, विनीता जडिया, अनमोल जैन, गजेंद्र अहिरवार, शैलेश चौबे, वैष्णवी चौबे, लालजी तिवारी ने भाग लिया

 निर्णायक मंडल द्वारा लिए गए निर्णयानुसार वरिष्ठ कवयित्री विमला तिवारी प्रथम, हीरालाल मस्ताना द्वितीय, तथा वैष्णवी चौबे तृतीय स्थान पर रहीं जो अब संभाग स्तरीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी, आयोजन के द्वितीय चरण में वरिष्ठ, युवा तथा बाल कवियों ने स्वतंत्र रचना काव्य पाठ किया, मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में श्री राम काव्य पाठ प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताएं लिखने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में ओजेंद्र तिवारी, कमलेश शुक्ला, दिनेश जैन राही, लक्ष्मी नारायण तिवारी, स्नेहिल शर्मा, नीरज दुबे, निधि दुबे, अभीवंश दुबे, गजेंद्र बर्मन, सुधा कन्नौजे, मोहन पटेल, तरुण दीक्षित आदि की मौजूदगी रही, कार्यक्रम का संचालन आशीष तंतुवाय ने किया तथा आभार कृष्ण कुमार चौबे ने माना

Post a Comment

0 Comments