Header Ads Widget

नरसिंहगढ़ में स्वतंत्रता दौड़ का हुआ आयोजन.. इधर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अब दमोह में भी माफिया, गैर कानूनी कार्य करने वालो के खिलाफ पुलिस प्रशासन चलाएगा विशेष अभियान.. कलेक्टर एसपी ने पुलिस आबकारी माइनिंग अधिकारियों के साथ बैठक में कार्रवाई हेतु प्लानिंग की..

 नरसिंहगढ़ में स्वतंत्रता दौड़ का हुआ आयोजन..

नरसिंहगढ़, दमोह। नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन पर पथरिया विकासखंड के ग्राम नरसिंहगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दौड़ 2.0 का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहगढ़ के विशेष सहयोग से किया गया। 


इस अवसर पर समाजसेवी तीरथ पटेल, प्राचार्य नरेश विश्वकर्मा, छात्र क्रांति दल जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहितास, नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक स्वंसेवक शुभम पटेल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दौड़ 2.0 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

    

 कार्यक्रम प्रभारी एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पथरिया कृष्णा पटेल ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा ऐसे युग पुरोधा की जयंती के उपलक्ष्य में संपूर्ण देश में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया है। हमारे देश के महापुरुषों और क्रांतिकारियों के बताए हुए सदमार्ग पर चलकर ही हम अपने राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु बनाने में सफल होंगे इस हेतु आवश्यकता है कि सभी राष्ट्रभक्त युवा पूर्ण निष्ठा के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में  सुजीत पटैल, मिथिलेश कुर्मी, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यालय प्रबंधन सहित विभिन्न  गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।

विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व, पुलिस, माईनिंग और आबकारी अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार माफिया, मिलावट या अन्य नियम विरूद्ध कार्य करने वाले के विरूद्ध कैसे कार्यवाही की जाये, किस-किस विभाग को दायित्व निर्वहन में क्या-क्या समस्या हो रही हैं, कैसे संयुक्त रूप से आगे बढ़ने की जरूरत हैं, के सबंध में विस्तार से चर्चा हुई। 


बैठक में सभी विभागों को आज की तारीख में कितने प्रवेन्टिव एक्शन के केस हैं, के बारे में चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए गयें। बैठक में माईनिंग, आबकारी, खाद्य विभाग की कार्यवाही पर भी चर्चा की गई हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार, एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़, एडीशनल एसपी शिव कुमार सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा अगले एक महीने तक एक अभियान के रूप में सभी विभागों को मिलकर काम करने एवं जितनी भी कार्यवाही पूरी होनी हैं, सभी को निर्देशित किया गया। बाद में राजस्व विभाग की भी बैठक आहुत की गई थी, इसमें नामांतरण, सीमांकन, बटवारा आदि प्रकरणों पर भी चर्चा की गई, किसी कोर्ट में कार्यवाही कम हुई हैं उन्हें निर्देशित करते हुये कहा गया कि मिनिमम प्रतिशत डिस्पोजल करने की जरूरत हैं, लोगो को बिना कोई असुविधा के काम करने हेतु निर्देशित किया गया।


कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा 01 से 15 नबवंर तक राजस्व पखवाडा आयोजित किया जायेगा, की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार ने इस आयोजित संयुक्त बैठक मेंअधिकारियों से कहा बैठक का उद्देश्य प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये। साथ ही अन्य प्रकार की कार्यवाही होती हैं उन सभी में प्रभावी ढ़ग से कार्यवाही की जाये, यदि कोई दिक्कत आ रही है तो इन सभी मुददों पर चर्चा करने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी, माईनिंग और आबकारी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई हैं। उन्होंने राजस्व-पुलिस-माइनिंग अधिकारियों को समन्वय से बेहतर कार्य अंजाम देने की बता भी कही।


 इस अवसर पर कलेक्टर श्री चैतन्य ने भू-आवंटन के सबंध में कहा शासकीय कार्यालयों के लिए भूमी की मांग पर त्वरित कार्रवाई की जायें। उन्होंने साफ तौर पर कहा अपनी ओर से कोई पेंडिंग न रखी जायें। श्री चैतन्य ने राजस्व कार्यशाला की सभी एसडीएम से जानकारी लेकर वाल पेटिंग आदि के भी दिशा-निर्देश अधीक्षक-भू-अभिलेख को दिए गयें। साथ ही पटवारियों के लैपटाप के सबंध में कहा जितने भी स्वीकृत हैं, तत्काल पटवारियों से क्रय करवाये जाये और देयको का भुगतान करवाया जायें।

कलेक्टर श्री चैतन्य ने लोकसेवा केन्द्रों में पेयजल और साफ सफाई के सबंध में राजस्व अधिकारियों को सुनिश्चित कराने कहा गया। साथ ही केन्द्र तक सुगम आवागमन सुनिश्चित होने के निर्देश दिए गये। बैठक में स्वामित्व योजना पर चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गये। कलेक्टर ने माता-पिता भरण पोषण अधिनियम, साहूकार अधिनियम आदि के सबंध में चर्चा करते हुए कहा प्रकरण जो भी हो निराकृत किये जायें। सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए संतुष्ठी पूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गये।

Post a Comment

0 Comments