Header Ads Widget

पथरिया-पटेरा में मासिक महाआरती, तेंदूखेड़ा में दुर्गा चालीसा.. रजपुरा थाना अंतर्गत विदेशी शराब पकड़ी.. वर्णीजयंती मनाई, कुंडलपुर में क्षमावाणी कल.. अग्रसेन जयंती पर बुके बनाओ प्रतियोगिता.. कदम संस्था ने किया पौधारोपण.. मप्र शिक्षक संघ विकासखंड निर्वाचन सम्पन्न..

 पथरिया-पटेरा में मासिक महाआरती आयोजित

दमोह। संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हर माह की भांति इस माह भी दमोह जिले के पथरिया एवं पटेरा में मासिक महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। वही तेंदूखेड़ा मे ब्लॉक स्तरीय दुर्गा चालीसा पाठ मे उमड़ी भीड़ सबसे पहले मां गुरुवर के जयकारे लगाए गए बाद मे संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन की विचारधारा से अवगत कराया। 


भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह ने कहा कि तेंदूखेड़ा को और आगे आने की जरूरत है महिलाये को आने की जरुरत है तभी सुधार होगा है समाज का आज हिंदू धर्म का पतन का कारण है केवल बड़े-बड़े धर्मा चार और बड़े-बड़े मठाधीश जो धर्म का चोला पहना बैठे हुए हैं और अंदर से खाक हैं गुरुवार ने कही है या तो सुधर जाओ अन्यथा भगवती मानव कल्याण संगठन के लोग उन्हें सुधार देंगे 75 प्रतिशत अपराध नशे से हो रहे हैं लूट, बलात्कार, मारपीट, एक्सीडेंट ऐसे और कई अपराध है जिसका कारण नशा है इसे हमें जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है।

 पार्टी की जिला उपाध्यक्ष एवं सोमवती आठिया, संगठन प्रदेश मंत्री सूरत सिंह लोधी, मानसिंह जिला प्रचार मंत्री विक्रम सिंह लोधी, प्रदेश कोषाध्यक्ष आसना दीदी, महेंद्र पालीवाल, जिलाध्यक्ष हिमांशु पटेल, राजाराम नामदेव, प्रीतम सिंह, शांति पटेल, उमा सिंह, प्रांतीय महासचिव जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह सदर, ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा पूरन सिंह, जिला सचिव संगठन पर्वत सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष दमोह महेश कुमार गुप्ता, ब्लॉक  जिला उपाध्यक्ष रश्मि सिंह, धीरज सिंह, राजेश सिंह, गुलाब सिंह, बिंद्रावन यादव, मुन्ना जी सहित समस्त जिला, ब्लॉक के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।  

राजपुरा थाना अंतर्गत विदेश शराब पकड़ी


दमोह। विदेशी शराब दुकान से अवैध शराब परिवहन मोटर साईकिल से मडियादौ तरफ की ओर जाना है तभी भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बटियागढ के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर देखा तो रजपुरा दमोतीपुरा अंग्रेजी शराब दुकान अवैध शराब लिये हुये मडियादौ सडक की ओर नारायणपुरा मे एक व्यक्ति सफेद थैले मे 12 बोतल अंग्रेजी शराब ब्लेंडर जिसकी कीमत लगभग 18000 रूपये लिये हुये मिला जो मोटरसाइकिल क्रमांक एम पी 34 एम जे 6003 से परिवहन कर रहा था संगठन के सदस्यों फिर शराब माफियाओ को दबोचा। पुलिस ने अवैध शराब जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
भाई जी मंदिर में वर्णीजयंती मनाई गई

दमोह। सिविल वार्ड भाईजी मंदिर में वर्णीजयंती का भव्य आयोजन किया गया। इसमें आमंत्रित विभिन्न वक्ताओं ने वर्णीजी के जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहां की वे एक समाज के लिए आदर्श पुरुष थे जिन्होंने अपनी कर्मठता और सूझबूझ से समाज में संगठन के साथ शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार किया जन्म से अजैन होने के बावजूद उन्होंने स्व कल्याण के साथ-साथ समाज उत्थान के लिए बहुत कार्य किए

 समाज के समक्ष उन्होंने एक आदर्श प्रस्तुत किया उनके उप कारों को जैन समाज कभी विस्मृत नहीं कर सकता इस मौके पर दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई ने मुख्य अतिथि के रूप में पर्यूषण पर्व के दौरान मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के पारितोषिक का वितरण किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही। 

कुंडलपुर में क्षमावाणी कल.. पर्यूषण पर्व समापन पर कुंडलपुर में 28 सितंबर को दोपहर बजे से क्षमावाणी निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज के ससंघ मंगल सानिध्य में जिला जैन समाज मिलन समारोह के रूप में उत्साह पूर्वक मनाई जावेगी। कुंडलपुर में निर्मित हो रहे भव्य मंदिर के आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में आगामी फरवरी माह में संभावित पंच कल्याणक महोत्सव को देखते हुए एक विचार संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न स्थानों से आए वक्ता गण महोत्सव के आयोजन और प्रयोजन पर अपने विचार प्रकट करेंगे इसके पश्चात मुनि संघ का मंगल आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। सायंकाल सभी श्रद्धालुगणों के लिए स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी  से कुंडलपुर पहुंचकर क्षमावाणी में सहभागिता करने का आग्रह किया है।

महाराजा अग्रसेन जयंती पर बुके बनाओ प्रतियोगिता 

 दमोह। अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती की तैयारियां धूमधाम से प्रारंभ कर दी गई है जिसमें प्रथम दिवस युवा एकता मंच की तरफ से 11 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए चॉकलेट का बुके सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया

जिसमें बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया जिसमे आरित अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, रुचिअंशुल, स्वस्तिएंजिला ,आदिति, अनन्या और अक्षरा। मुख्य अतिथि टाइम्स कॉलेज शिक्षिका दीपशिखा गोस्वामी एवं युवा एकता मंच की अध्यक्ष अंजलि अग्रवालसचिव गुंजनप्राजक्तासुभानीरक्षारिया और सभी युवा एकता मंच की सदस्यों की उपस्थिति रही। 

कदम संस्था ने किया साप्ताहिक पौधारोपण

दमोह। साप्ताहिक पौधारोपण करती चली आ रही सामाजिक संस्था कदम ने आज भारत माता पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष में पौधारोपण किया इस अवसर पर प्रभात जैन ने अपना जन्मदिन कदम संस्था के साथ पौधारोपण मनाया 

संस्था के द्वारा निशी पटेल अमित बड़कुल रविंदर कौर विरदी सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी अर्पित सेन राकेश महेंद्र राय धनंजय सेन संध्या राठौर अर्चना सिंह प्रियंका श्रीवास्तव एडवोकेट पंकज खरे एडवोकेट मनीष चौबे समग्र गनौरे हेमंत सोनी अमितेंद्र राय राजेश अग्रवाल के जन्मदिन पर पौधा रोपकर कर सभी को शुभकामनाएं दी सभी ने मिलकर कदम का पारंपरिक गीत गाया एवं कदम सम्मान पत्रों का वितरण राधेश्याम नेमा के द्वारा किया गया इस अवसर पर नंदा असाटी अर्चना नेमा केदारनाथ शर्मा हंसराज मिश्रा संस्था प्रमुख दीपक सेन मीडिया प्रभारी राहुल टंडन युवा रंजीत सैनी अध्यक्ष दिग्विजय सेन उदित नेमा पलाश असाटी आर्यवीर सेन वैभव सेन की विशेष उपस्थिति रही।

मप्र शिक्षक संघ विकासखंड निर्वाचन सम्पन्न
दमोह। मप्र शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार निर्धारित दिनांक में रविवार को विकासखंड इकाईयों के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिंसमे विकासखंड पथरिया, जबेरा व पटेरा विकासखंड की इकाइयों के गठन किया गया। पटेरा इकाई में  अध्यक्ष पद पर भागचंद जैन, उपाध्यक्ष केशवेंद्र नामदेव, सचिव शरद ताम्रकार, सह सचिव संजय नामदेव, कोषाध्यक्ष मुकेश पटेल के साथ मे कार्यकारिणी सदस्य एस के अग्रवाल, प्रकाश गर्ग, कमलेश शर्मा, हुक्म सींग, के एल प्रजापति एवं मोहनलाल नामदेव निर्वाचित हुए। जबेरा विकासखंड मे अध्यक्ष पद पर श्री देवी प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद शुक्ला, सचिव राजेश राय, सह सचिव रामरतन मिश्रा,कोषाध्यक्ष नीलेश जैन के साथ मे कार्यकारिणी सदस्य कमलेश अवस्थी,मनोज सैनी,श्रीमती रजनी जैन,अजय पांडे,श्री मति प्रीति जैन एवं रूपसिंह लोधी निर्वाचित हुए। पथरिया विकासखंड में अध्यक्ष पद पर श्री कुंजीलाल पाली, उपाध्यक्ष मुन्नालाल पटेल, सचिव राजू अहिरवार,सह सचिव केशव पटेल ,कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपमाला जैन के साथ मे कार्यकारिणी सदस्य ओसाव सिंह चंदेल, रामगोपाल गर्ग, रमेश सौर, मुरलीधर पाल, एम एल भारद्वाज एवं सुभाष जैन निर्वाचित हुए। नवीन निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संभागीय संगठन मंत्री पारस कुमार जैन,प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र जैन ,जिला सचिव प्रदीप अग्रवाल ,एल पी चौरसिया, एन पी चौबे आर बी सिंह ,एम के खरे,  सहित सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments