युवा मोर्चा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
अग्रसेन जयंती पर मिट्टी के हाथी सजाओ प्रतियोगिता
प्रतियोगिता को पारदर्शी बनाने के लिए महिला महासभा ने यह निर्णय लिया कि प्रतियोगिता के प्रायोजक एवं अध्यक्ष के बच्चे प्रतियोगिता में शामिल नहीं होंगे यदि होंगे तो उन्हें प्रतियोगिता मेंशामिल नहीं किया जाएगा वे केवल अपनी हुनर का प्रदर्शन कर hu सकते हैं कार्यक्रम के अंत में महासभा की अध्यक्ष श्रीमती रमा अग्रवाल का जन्मदिन मनाया गया एवं सभी ने गीत गाकर शुभकामनाएं दी।
कुंडलपुर में जैन मिलन समारोह तैयारियां
पूर्ण
दमोह। कुंडलपुर में आज दिनांक
28 सितंबर को जैन
समाज का मिलन समारोह क्षमावाणी पर्व के रूप में बहुत उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा मुनि
संघ के मंगल सानिध्य में आयोजित होने वाले इस समारोह में मुनि श्री के आशीर्वचन भी
प्राप्त होंगे। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने बताया
कि 1 बजे से प्रारंभ होने वाले जैन समाज के मिलन समारोह
हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विभिन्न स्थानों से आगंतुक अतिथियों के आगामी
पंचकल्याणक महोत्सव पर विचार संगोष्ठी होगी कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रतिभास्थली
की पांचवी कक्षा की छात्रा कुमारी तान्या भी मंगलाचरण के साथ क्षमावाणी पर अपने विचार
प्रकट करेंगी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़े पैमाने पर सामूहिक भोज
का भी प्रबंध किया गया कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी से समारोह
में सम्मिलित होने की अपील की है।
महोबिया समाज चौबीसा संगठन की बैठक सम्पन्न
दमोह। भगवान श्री महोबिया समाज चौबीसा संगठन जिला दमोह की बैठक का आयोजन भोलेनाथ जी की पूजा उपरांत अध्यक्ष श्री गोपाल महोबिया के निज निवास ग्राम नोहटा में गत दिवस किया गया ,इस बैठक में जिले के सभी ग्रामो के प्रतिनिधियों एवं नामित पदाधिकारियों के आलावा अनेक गांव से आये समाज के लोगो की उपस्थिति रही। बैठक में अनेक सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श कर समस्याओं का सुलझाया गया । बैठक के दौरान अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से अपील की कि शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाए चल रही है, जिन्हे वे अपने विभाग से संबंधित सरकारी योजनाओ को समाज के लोगो को बताये जिससे आवश्यकता अनुसार सामाजिक भाई उनका लाभ ले सके।
समाज के अध्यक्ष ने कोविड के दोनों डोज लगवाने की सभी से अपील की। उनहोंने कहा कोरोना से सुरक्षित रहना है तो, मास्क लगाना एवं दोगज की दूरी रखना जरूरी है। इसके आलावा आमंत्रित सामजिक बुजुर्ग सदस्य भल्लू राम, खूबचंद, सिद्धू, दुर्जन लाल परम लाल, बन्दे लाल, नत्थू लाल, तीरथ महोबिया समाज के प्रमुख नारान महोबिया तथा संगठन में नवनियुक्त पदाधिकारी कंछेदी लाल महोबिया भगवानदास, गोविन्द महोबिया पटबारी, श्याम लाल गणेश महोबिया तथा कटनी जिले से आये अध्यक्ष पांतरे महोबिया,चिंजी लाल महोबिया को सम्मानित किया गया।
बैठक में दमोह, तेंदूखेड़ा ,अभाना,धमारा ,बडगुंवा लखनी, हिनौती,पिपरिया,पटना,मुवार,झरोली, बनबार, मुवारी, हिनौती (साखा ) बमूरिया मौसीपुरा, लल्लूपुरा एवं जुझार आदि अनेक गाँवो से उपस्थिति रही। समाज अध्यक्ष श्री गोपाल महोबिया ने अपने उद्धबोधन में कहा ,कि समाज या संस्था कि उन्नति तभी संभव है, जब पदाधिकारी स्वयं के सम्मान कि अपेक्षा त्यागकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करे । बैठक का कुशल संचालन श्री जगदीश महोबिया शिक्षक , सरमन लाल महोबिया शिक्षक व श्री भगवन दास महोबिया सचिव ने किया।
0 Comments